14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बलात्कार’ के बाद लड़की का शव पेड़ से बांधा

शुमैला जाफ़री बीबीसी संवाददाता, कराची, पाकिस्तान पंजाब के ज़िला लिया के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ नवाकोट इलाक़े में एक 20 वर्षीय लड़की को बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ के साथ बांध दिया गया. पुलिस घटना की जाँच कर रही है. लड़की के घरवालों ने एफ़आईआर में एक व्यक्ति को नामजद किया […]

पंजाब के ज़िला लिया के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ नवाकोट इलाक़े में एक 20 वर्षीय लड़की को बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ के साथ बांध दिया गया. पुलिस घटना की जाँच कर रही है.

लड़की के घरवालों ने एफ़आईआर में एक व्यक्ति को नामजद किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया गया.

नवाकोट इलाक़े के एक व्यक्ति ने गुरुवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उनकी 20 वर्षीय बेटी अपने घर से ग़ायब है.

उन्होंने आशंका जताई कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है. रातभर पुलिस के साथ लड़की के घर वाले उसे ढूँढ़ते रहे. लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

कोशिश

शुक्रवार की सुबह लड़की की लाश पुलिस चौकी से दो किलोमीटर की दूरी पर एक पेड़ से बंधी पाई गई.

लड़की के एक रिश्तेदार का कहना है, "सुबह छह बजे के क़रीब हमने दोबारा खोज शुरू की और गाँव के पास ही गल्ला मंडी तक गए. गल्ला मंडी के पास कई पेड़ हैं. हमने देखा कि लड़की वहाँ एक पेड़ से बंधी हुई मिली. उसके गले में दुपट्टे का फंदा था. दरअसल उसकी हत्या की गई थी, लेकिन ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि ये आत्महत्या लगे."

लड़की के पिता नेत्रहीन हैं. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रात 12 बजे शौच के लिए घर से निकली थी और काफ़ी देर तक वापस नहीं आई. जब उसे फ़ोन किया गया, तो उसने फोन उठाया और कहा कि वो जल्द ही घर आ रही है. लेकिन उसके बाद ना वो आई और ना ही फोन आया. बाद में उसका फ़ोन स्विच ऑफ़ आने लगा.

उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को अगवा किया गया, मारा पीटा गया और फिर उसके गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी गई."

अंदेशा

लड़की के परिजनों के मुताबिक़ उसकी गल्ला मंडी के एक मुंशी से दोस्ती थी, जो दूध बेचने उनके गाँव आया करता था. घर वालों को अंदेशा है कि वो उनकी लड़की की हत्या में शामिल हो सकता है.

गल्ला मंडी के उस मुंशी को भी एफ़आईआर में नामजद किया गया है और पुलिस उसकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है.

लिया ज़िले के एक अधिकारी ग़ाज़ी मोहम्मद सलाहउद्दीन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ लड़की का बलात्कार हुआ था. उसने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे गला दबाकर मारा गया है और फिर उसके गले में फंदा डाल दिया गया."

लड़की के घरवालों के अनुसार उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं और एक टांग टूटी हुई थी. लिया पंजाब का एक अत्यंत पिछड़ा ज़िला है, जहाँ अधिकतर लोग ग़रीबी रेखा से नीचे ज़िंदगी गुज़ारते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें