10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ़ ओला, उबर का स्टिकर देख बैठना हो सकता है ख़तरनाक

Getty Imagesप्रतीकात्मक तस्वीरआप ओला, उबर या किसी प्रचलित ब्रांड की कैब इसलिए लेते हैं क्योंकि इनमें सुविधा और सुरक्षा का वादा मिलता है. लेकिन ये वादा हमेशा पूरा हो ये ज़रूरी नहीं है. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पाँच लोगों का एक गैंग ओला कैब का इस्तेमाल कर लोगों को लूटता था. पुलिस […]

Undefined
सिर्फ़ ओला, उबर का स्टिकर देख बैठना हो सकता है ख़तरनाक 5
Getty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

आप ओला, उबर या किसी प्रचलित ब्रांड की कैब इसलिए लेते हैं क्योंकि इनमें सुविधा और सुरक्षा का वादा मिलता है. लेकिन ये वादा हमेशा पूरा हो ये ज़रूरी नहीं है.

एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पाँच लोगों का एक गैंग ओला कैब का इस्तेमाल कर लोगों को लूटता था. पुलिस के अनुसार लूट के ऐसे 200 मामलों में इस गैंग का हाथ था.

इस गैंग का भंडाफोड़ शनिवार (22 दिसंबर) रात को हुआ जब नोएडा सेक्टर-39 की पुलिस ने एक कार में सवार चार लोगों को संदेह में गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक ये लोग बड़े शातिर तरीके से लूटपाट करते थे और करीब एक साल से वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ये गैंग ओला की तीन गाड़ियां चलाता था. ये लोग अलग-अलग रूट से सवारियाँ लेते थे और उन्हें सुनसान जगह पर लूट लेते थे.

कैसे करते थे वारदात

वैसे तो ओला कैब बुक करते वक़्त उसमें ड्राइवर की जानकारी दर्ज होती है और रूट ट्रैक होता है.

मगर ये गैंग बिना बुक की गई टैक्सी में वारदात करते थे. इसके लिए वो अधिकतर रात का समय चुनते थे.

कई बार लोग ऑफिस से देर रात निकलते हुए या कहीं से लौटते वक़्त रास्ते में दिखी कैब में बैठ जाते हैं, ख़ास तौर पर जब उसपर किसी बड़े ब्रांड का स्टिकर लगा हो. ये गैंग लोगों के इसी भरोसे का फायदा उठाता था.

पुलिस ने बताया कि इन पाँच लोगों में से कोई एक कैब चलाता था और दो से तीन लोग उसमें पहले से ही सवार होते थे. और रात को अकेले जाने वाली सवारियों को निशाना बनाते थे.

Undefined
सिर्फ़ ओला, उबर का स्टिकर देख बैठना हो सकता है ख़तरनाक 6
Getty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

वारदात से पहले ये लोग कैब को ओला एप से डिस्कनेक्ट कर लेते थे ताकि उन्हें ट्रैक न किया जा सका. फिर किसी सुनसान जगह पर पहुंचकर ये लूटपाट करके सवारी को गाड़ी से बाहर फेंक देते थे.

गौतम बुद्ध नगर के डीएसपी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, ”ये गैंग एक साल से सक्रिय था और बड़े अपराध से बचता था. ये लोग 1000, 500 रुपये या मोबाइल लूटकर सवारी को छोड़ देते थे ताकि लोग पुलिस की झंझटों से बचने के लिए रिपोर्ट दर्ज न कराएं. ये लोग हथियार भी नहीं इस्तेमाल करते थे. ज़रूरत पड़ने पर तमंचे से लोगों को डराते थे.”

नज़र में आना था मुश्किल

ये गैंग दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में लूट करता थे जिससे किसी एक जगह पर अपराध का रिकॉर्ड इकट्ठा नहीं हो पाता था.

वारदात के बाद वो लोग अगले दिन अख़बार में देखते थे कि कहीं घटना की ख़बर तो नहीं छपी है. अगर ख़बर न छपी हो तो वो उसी गाड़ी का दोबारा इस्तेमाल करते थे वरना गाड़ी बदल लेते थे.

अमित किशोर श्रीवास्तव के मुताबिक, ”पुलिस को यह ख़बर तो थी कि लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं लेकिन कोई एक गैंग इसमें शामिल है इसका पता नहीं था. लेकिन, मुखबिरों की मदद से हमें इस गैंग का पता लगा. नोएडा सेक्टर-39 के पास शनिवार रात करीब 1 बजे चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर उदय प्रता​प सिंह को कार में सवार 4 युवकों पर संदेह हुआ.”

”जांच करने पर उनके पास तमंचा मिला. फिर उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई. वहां उन्होंने कई जगहों पर 200 से ज़्यादा लूट के मामलों की बात क़बूली.”

नोएडा, सेक्टर-39 एसएचओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इनके लूटपाट के मामलों को लेकर संबंधित राज्यों और जिलों को सूचना दी गई है. साथ ही ओला कंपनी को भी नोटिस दिया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना सोनू कचरी है, जो ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है. उसके साथ लोकेश, प्रशांत, अतुल, अरुण और दीपक भी इस गैंग में शामिल थे. सोनू कचरी अब भी फरार है. सभी अभियुक्तों की उम्र 25 साल तक है.

इनके पास से लूट के 3800 रूपये, एक तमंचा, 17 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो गिटार, सोने की तीन चेन और दो अंगूठी और तीन कारें बरामद हुई हैं.

मैक्सी किलर गैंग

लोगों को विश्वसनीय ब्रांड की कैब में बैठाकर वारदात करने का ये अकेला मामला नहीं है. 12 साल पहले भी ऐसा ही एक गैंग पकड़ा गया था जो सवारी के साथ लूटपाट के बाद हत्या करके फेंक देता था.

इस मामले में 9 लोग पकड़े गये थे जिन्हें बाद में कोर्ट ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई.

ये गैंग गुड़गांव, दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय था. इन्होंने 25 से ज़्यादा लोगों की हत्या की थी और खौफ़ इतना था कि लोग इन्हें ‘मैक्सी किलर’ कहकर बुलाने लगे थे.

गुड़गांव में एक युवक के अचानक गायब होने के बाद पुलिस ने मैक्सी कैब चालकों पर नज़र रखी और इस तरह अपराधी हाथ में आए.

Undefined
सिर्फ़ ओला, उबर का स्टिकर देख बैठना हो सकता है ख़तरनाक 7
Getty Images
प्रतीकात्मक तस्वीर

अपराधियों ने बताया था कि वो अलग-अलग जगह पर मैक्सी कैब चलाते थे. कोई अकेली सवारी मिलने पर उसे गाड़ी में बीच की सीट पर बैठा लेते और सुनसान जगह पर पीछे बैठे लोग रस्सी या किसी अन्य चीज़ से सवारी का गला घोंट देते थे.

उन्होंने लूटपाट के मक़सद से ये हत्याएं की थीं और कई बार तो दो से दस रूपये के लिए भी कत्ल किए.

Undefined
सिर्फ़ ओला, उबर का स्टिकर देख बैठना हो सकता है ख़तरनाक 8
Getty Images
सावधानी के लिए कैब हमेशा बुक करा कर ही लें.

कैब लेने के दौरान सावधानियां

इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इन घटनाओं को देखते हुए कैब लेने से पहले लोगों को ये सब सावधानियां रखनी चाहिएः

  • अधिकतर घटनाएं उन लोगों के साथ होती हैं जो राह चलती कैब पकड़ लेते हैं. इसलिए हमेशा बुकिंग कर कैब में बैठें. इसके बग़ैर अपराधी को पकड़ना मुश्किल होगा और कैब सर्विस भी इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेगी.
  • बिना बुकिंग की कैब को कंपनी के ऐप पर ट्रैक नहीं किया जा सकता. ऐप से डिस्कनेक्ट होने पर कैब सामान्य कार की तरह हो जाती है.
  • अगर कभी कैब लेनी भी पड़ जाए तो गाड़ी का नंबर ज़रूर नोट कर लें या गाड़ी और ड्राइवर की फोटो खींच लें. ये जानकारी किसी परिचित को मेसेज कर दें.
  • ज़रूरी नहीं कि कैब में जो लोग पहले से बैठे हैं वो सवारी ही हैं. सिर्फ इस आधार पर कैब को सुरक्षित न मानें.
  • संभव हो तो कैब में बैठकर ड्राइवर के सामने कॉल करके किसी को गाड़ी का नंबर, पहचान और रूट के बारे में बताएं. जीपीएस के ज़रिए किसी से अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें