17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में गरीब बच्चों को पुस्तकें बांट रही है Wipro

वाशिंगटन : भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने अमेरिका में वंचित बच्चों को 10 हजार से अधिक नयी पुस्तकें दान की हैं. कंपनी ने ये पुस्तकें नैश्विले, डलास और टंपा में वंचित बच्चों को वितरित कीं. विप्रो ने यह कार्यक्रम वंचित बच्चों को नयी पुस्तकें, पढ़ाई-लिखाई का सामान तथा अन्य जरूरी […]

वाशिंगटन : भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने अमेरिका में वंचित बच्चों को 10 हजार से अधिक नयी पुस्तकें दान की हैं. कंपनी ने ये पुस्तकें नैश्विले, डलास और टंपा में वंचित बच्चों को वितरित कीं. विप्रो ने यह कार्यक्रम वंचित बच्चों को नयी पुस्तकें, पढ़ाई-लिखाई का सामान तथा अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने का काम करने वाली संस्था ‘फर्स्ट बुक’ के सहयोग से किया. आईटी कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.

कंपनी ने ट्वीट किया, ‘वाह, शानदार सप्ताह, पिछले पांच दिनों में हमने नैश्विले, डलास और टंपा में वंचित समुदाय के बच्चों के बीच 10 हजार से अधिक नयी किताबें बांटीं. यह काम ‘फर्स्ट बुक’ के सहयोग से किया गया. हम बच्चों को किताबें थमाकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए उत्साहित हैं.’

पिछले कुछ वर्षों से विप्रो और फर्स्ट बुक बच्चों को नयी पुस्तकें नि:शुल्क मुहैया करा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत की लगभग सभी प्रमुख कंपनियां जैसे टीसीएस, इंफोसिस और महिंद्रा अमेरिका में प्रत्येक वर्ष सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों में लाखों डॉलर खर्च करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें