सिवनी : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बतायें कि मध्यप्रदेश में उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है.
सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा सीट के लिये अपनी पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने आए शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका कोई चेहरा नहीं है. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की जनता को बताइए कि सूबे में आपकी सेना का सेनापति कौन है. शाह ने कहा कि एक राजा (दिग्विजय सिंह), है, एक महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) है और एक थका हुआ उद्योगपति (कमलनाथ) है. कौन है आपका सेनापति ये तो बताइए.
उन्होंने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि नहीं बताना चाहिए. ये कांग्रेस पार्टी अपना नेतृत्व भी जाहिर नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास ऐसा कोई नेता ही नहीं है जिसे मध्यप्रदेश की जनता स्वीकार कर सके.