22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमैट-2019 से मैनेजमेंट कोर्स में लें प्रवेश, परीक्षा पैटर्न के बारे में जानें

मैनेजमेंट को बेहतरीन संभावनाओं और आगे बढ़ने के अवसरों वाले कैरियर के तौर पर जाना जाता है. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद हर वर्ष बड़े पैमाने पर युवा किसी अच्छे संस्थान के मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न एंट्रेंस टेस्ट देते हैं. आप भी अगर मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश चाहते हैं, तो सीमैट-2019 के लिए […]

मैनेजमेंट को बेहतरीन संभावनाओं और आगे बढ़ने के अवसरों वाले कैरियर के तौर पर जाना जाता है. इसलिए ग्रेजुएशन के बाद हर वर्ष बड़े पैमाने पर युवा किसी अच्छे संस्थान के मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए विभिन्न एंट्रेंस टेस्ट देते हैं. आप भी अगर मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश चाहते हैं, तो सीमैट-2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रही है. जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…

प्रीति सिंह परिहार
वैश्वीकरण के बाद मैनेजमेंट एक आकर्षक और बेहतरीन संभावनाओं वाला कार्यक्षेत्र बनकर उभरा. इसके साथ ही देश में मैनेजमेंट कोर्स संचालित करनेवाले कई सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान शुरू हुए. काेर्स की गुणवत्ता बरकरार रखने और दक्ष पेशेवरों को तैयार करने के लिए कोर्स में दाखिले का पैमाना तय किया गया. सभी प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं शुरू हुईं. ऐसी ही एक महत्वपूर्ण परीक्षा है कॉमन मैनेजमेंट टेस्ट (सीमैट). अब तक सीमैट का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फाॅर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की ओर से किया जाता था. इस बार से सीमैट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (एनटीए) कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा सीमैट-2019 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. देश भर में एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त संस्थान के विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो सीमैट-2019 के लिए तैयार हो जाइये.

सीमैट- 2019 का परिणाम 8 फरवरी, 2019 को सीमैट स्कोर के रूप में घोषित किया जायेगा, जिसे इसमें शामिल 1000 से अधिक संस्थानों में मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जायेगा.

आप दे सकते हैं सीमैट
सीमैट-2019 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ भारत का नागरिक होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन (10+2+3) अंतिम वर्ष के छात्र, जिनका परीक्षा परिणाम अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जायेगा, सीमैट ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न के बारे में जानें
सीमैट तीन घंटे (180 मिनट) की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है, जिसमें कुल 400 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. पाठ्यक्रम में शामिल हर विषय से 25 प्रश्न होंगे, जैसे क्वाॅन्टिटेटिव टेक्नीक एवं डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज काॅम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस के क्रमश: 100-100 अंक के 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे. सीमैट में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा.

सफलता के लिए करें खुद को तैयार
सीमैट-2019 का आयोजन 28 जनवरी, 2019 को किया जायेगा. आपके पास परीक्षा की तैयारी को आकार देने के लिए तकरीबन ढाई माह का समय है. परीक्षा में सफलता के लिए सबसे पहले तो पैटर्न एवं पाठ्यक्रम को अच्छे से समझना जरूरी है. पाठ्यक्रम के हर हिस्से को अच्छे से कवर करने के लिए समय प्रबंधन सही रखें. सीमैट में क्वाॅन्टिटेटिव टेक्नीक, डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन विषयों में अच्छे अंक पाने के लिए प्रश्नाें को हल करने का गहन अभ्यास जरूरी है. माॅक टेस्ट की मदद लें और प्रश्नों को हल करने की स्पीड बढ़ाने पर भी ध्यान दें. यह परीक्षा के दौरान न्यूनतम समय में प्रश्नों को हल करने में मदद करता है.

टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर बनेंगे मददगार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर का एक नेटवर्क स्थापित किया है, ताकि छात्रों को 2019 से एनटीए द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं की प्रैक्टिस में मदद मिल सके. अभ्यर्थी परीक्षा से पहले एनटीए के इन सेंटर में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए खुद को प्रशिक्षित करने के साथ प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कर सकते हैं.

एनटीए की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018.

वेबसाइट : https://www.nta.ac.in/Managementexam

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें