13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजघराने की इस सबसे छोटी बेटी ने जापान के आम आदमी से कर ली शादी

तोक्यो: जापान की एक राजकुमारी तोक्यो के मेईजी मंदिर में एक समारोह में एक आम नागरिक के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं. राजकुमारी अयाको सम्राट के चचेरे भाई की 28 वर्षीय बेटी हैं. उन्होंने प्रमुख शिपिंग कंपनी निपन युसेन में काम करने वाले 32 वर्षीय केई मोरिया से विवाह किया है. राष्ट्रीय समाचार में […]

तोक्यो: जापान की एक राजकुमारी तोक्यो के मेईजी मंदिर में एक समारोह में एक आम नागरिक के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं. राजकुमारी अयाको सम्राट के चचेरे भाई की 28 वर्षीय बेटी हैं.

उन्होंने प्रमुख शिपिंग कंपनी निपन युसेन में काम करने वाले 32 वर्षीय केई मोरिया से विवाह किया है. राष्ट्रीय समाचार में जोड़े को सोमवार सुबह मंदिर में मेहमानों के बीच जाते दिखाया गया.

शाही परिवार में विवाह करने वाली महिलाएं तो राजशाही का हिस्सा बन जाती हैं, लेकिन आम लोगों से विवाह करने वाली परिवार की सदस्य इससे बाहर हो जाती हैं.

राजकुमारी अयाको दो साल में आम आदमी से शादी करने वाली जापान की दूसरी राजकुमारी बन गयी हैं. राजघराने से जुड़ी सूचनाएं देने वाली एजेंसी ने गत मंगलवार को घोषणा की थी कि दिवंगत सम्राट अकिहितो के भतीजे राजकुमार ताकामोदो की सबसे छोटी बेटी राजकुमारी अयाको 29 अक्तूबर को तोक्यो के मेईजी मंदिर में एक आम आदमी के साथ विवाह बंधन में बंध जायेंगी.

सूचना में कहा गया था कि दोनों की मुलाकात को एक साल भी पूरे नहीं हुए. मुलाकात के बाद दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया. इसके बाद 12 अगस्त को दोनों ने सगाई और अब 29 अक्तूबर को विवाह कर लिया.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सम्राट की सबसे बड़ी पोती वर्ष 2020 में एक आम आदमी से विवाह करेंगी.

ज्ञात हो कि अयाको और मोरिया ने इस साल की शुरुआत में अपनी विवाह योजना का खुलासा किया था. राजकुमारी की मां और मोरिया की मां दोस्त थीं. उनकी वजह से ही इन दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गया. राजकुमारी अयाको ने खुद पत्रकारों से कहा था कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वह मोरिया से पहली बार मिलीं.

वहीं, मोरिया ने कहा कि वह राजकुमारी की सादगी के कायल हो गये थे. इसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया कि वह अपनी पूरी जिंदगी अयाको के साथ ही बितायेंगे. उल्लेखनीय है कि राजकुमारी के पिता और जापान में फुटबॉल को बढ़ावा देने वाले राजकुमार ताकामादो का वर्ष 2002 में निधन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें