19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल: साक्षी धोनी की तस्वीर पर बवाल क्यों?

<p>पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं.</p><p>दो दिन पहले साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फ़ोटो पोस्ट की थी. इस फ़ोटो को अब तक दो लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं.</p><p>लेकिन इसी तस्वीर की वजह से उन्हें आलेचना का सामना भी करना पड़ा.</p><p>तस्वीर […]

<p>पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं.</p><p>दो दिन पहले साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फ़ोटो पोस्ट की थी. इस फ़ोटो को अब तक दो लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं.</p><p>लेकिन इसी तस्वीर की वजह से उन्हें आलेचना का सामना भी करना पड़ा.</p><p>तस्वीर में उन्होंने एक ऐसा ब्लाउज़ पहना है जिसका रंग स्किन कलर का है और यही बात कई लोगों को नागवार गुज़री.</p><p>@ajayverma2872 ने लिखा है कि धोनी सर का तो ध्यान रख लेती कुछ भी अपलोड कर देते हो.</p><p>@khanalimehar कहते हैं कि प्लीज़ साक्षी आप पर ये सब ड्रेस थोड़ी भी सही नहीं लगती. प्लीज़ आप साड़ी पहनो या कुछ और. </p><p>हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके बचाव में भी कई लोग आ गए.</p><p>@legendjichangwook ने कहा कि ”आपको जो करना है वो करो क्योंकि ये तुम्हारी लाइफ है. जो अपलोड करना है वो करो. कुछ तो लोग कहेंगे ही. मैं ये नहीं कह रहा कि आप इसमें बहुत अच्छी लग रही हैं लेकिन आप एक अच्छी इंसान हैं.”</p><p>”आप और माही दोनों लकी हैं एक दूसरे को पाकर. कहीं नहीं लिखा है कि एक मां सेक्सी फ़ोटो अपलोड नहीं कर सकती. आप एक हॉट मॉम हैं और आप तीनों को बहुत सारा प्यार.”</p><p>@hina_addicts लिखती हैं जो उनकी ड्रेस के बारे में उल्टा सीधा लिख रहे हैं. अगर उनकी आंखें हैं तो जरा सही से देखें कि उनकी ड्रेस में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे कुछ भी रिवील हो.</p><p>@dewangan_bablu कहते हैं कि खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है इसलिए बकवास करना बंद करें.</p><p>@shubham_my_love लिखते हैं कि लोगों को क्या परेशानी है जब धोनी को नहीं तो. ये उनकी मर्जी है कि वो कुछ पहने और कुछ भी पोस्ट करे. और अगर आपको इससे परेशानी है तो आप उन्हें अनफॉलो कर दें. </p><p>कई लोगों ने उनकी ड्रेस को ही नहीं बल्कि उनके चेहरे और मेकअप को लेकर भी भद्दे कमेंट किए.</p><p>@poojapandey कहती हैं कि तुम जैसे चीप लोग ही होते हैं जो कपड़े देखते हैं. उन्होंने महिलाओं की इज्जत और सम्मान की भी बात की.</p><p>जबकि इसके जवाब में @shringibharat लिखते हैं हम महिलाओं का सम्मान करते हैं और धोनी का भी. तुम्हें भी मानना चाहिए कि ये कपड़े पश्चिम संस्कृति के हैं और सही नहीं है.</p><p>वे आगे ये भी कहते हैं कि यहां भारतीय पद्धति चलती है न कि पश्चिम संस्कृति. यहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है इसलिए बात केवल कपड़ों की है कि ऐसे कपड़े पहनने चाहिए बस… </p><p>हालांकि, कुछ ट्रोल्स ने पोस्ट से अपने कमेंट भी डिलीट कर लिए हैं.</p><p>उन्होंने इस ड्रेस में कई तस्वीरे पोस्ट की. एक तस्वीर उन्होंने अपने पति धोनी सिंह के साथ भी पोस्ट की, जिसमें उन्हें कई अच्छे कमेंट मिले.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें