नेशनल कंटेंट सेल
पाकिस्तान की राजनीति भी कमोबेश भारत की तरह ही है. भारत में जहां ‘चाय’ पर राजनीति गर्म हुई तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में ‘पान’ एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया है. बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के प्रमुख और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने बुधवार को कराची में एक चुनावी सभा के दौरान कह दिया कि ‘पान चबाने वाले कराची’ को वह लाहौर बना देंगे. बस क्या था, पीएम पद के भावी उम्मीदवार शाहबाज को लोगों ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. बैठे बिठाये राजनीतिक पार्टियों को भी एक चुनावी स्टंट मिल गया. ट्विटर पर लोगों ने जमकर शाहबाज की खिंचाई की. लोगों ने कराची के पान की तस्वीर के साथ उनके बयान का खुब मजाक उड़ाया.
इमरान खान ने कहा, भारत-पाक के बीच तल्खी के लिए मोदी जिम्मेदार
पान हमारी शफाकत है : चांद नवाब
कराची में चल रही पान की राजनीति में टीवी पत्रकार चांद नवाब भी शामिल हो गये. अपने वीडियो में चांद नवाब ऑडियंस को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कराची का पान बेहद मशहूर है. नये वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘पान हमारी शफाकत है.’ इसके बाद जब वह पी-टू-सी साइन ऑफ करने को होते हैं और तभी मुंह में पान दबा लेते हैं. हालांकि, सब कुछ यहीं खत्म नहीं होता. चांद नवाब, बार-बार कोशिश करते हैं. वह अपनी लाइंस लगातार भूलते हैं और फिर से पी-टू-सी करते हैं. पी-टू-सी में वह कैमरे के पीछे मौजूद स्टाफ से कह रहे हैं कि वह जैसे ही साइन ऑफ करने के लिए चैनल का नाम लें तुरंत उन्हें पान दिया जाये. उनका यह वीडियो वायरल हो चुका है. तमाम बड़े लोग इसे ट्वीट-रिट्वीट और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नवाजुद्दीन सिद्दकी के रोल की प्रेरणा भी चांद नवाब से ली गयी थी.
पान खाना हमारी संस्कृति का हिस्सा
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता इमरान इस्माइल ने कहा कि कराची वालों ने शाहबाज का खुले दिल से स्वागत किया, लेकिन उन्होंने ‘कराचीवालों’ को ‘पानवाला’ कह कर पुकारा. वह भूल गये कि कराची पाकिस्तान का व्यवसायिक केंद्र है. कराची को लाहौर की नहीं, लाहौर को कराची बनने की जरूरत है. पान खाना तो हमारी संस्कृति का हिस्सा है. इसी बीच एक पाकिस्तानी कव्वाल ने कहा कि बिना पान खाये तो कव्वाली की ही नहीं जा सकती.
अंधेरी गुफा में फंसे 13 खिलाड़ियों को एक बार में बाहर निकलना संभव नहीं
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने शुरू किया ‘पान’ कैंपेन
देश में चारों तरफ चर्चा का केंद्र बन चुके पान के लिए मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के उम्मीदवार सैयद अली रजा अबीदी ने ‘पान’ कैंपेन की शुरुआत की है. अपने चुनावी दफ्तर में उन्होंने पान की अलग-अलग किस्में रखवायी है. कार्यालय में आने वाले लोगों का वह पान खिला कर स्वागत कर रहे हैं.

