<p>अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बाद अब एक और बॉलीवुड कलाकार के गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ने की बात सामने आई है.</p><p>अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है.</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/">https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/</a></p><p>सोनाली ने लिखा, ”हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई.”</p><p>सोनाली फ़िलहाल न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं. </p><p>सोनाली लिखती हैं, ”इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं. मैं उन सबकी शुक्रगुज़ार हूं और ख़ुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं.”</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43355034">’इरफ़ान की बीमारी’ पर क्या बोलीं उनकी पत्नी?</a></li> </ul><h1>सोनाली ने और क्या लिखा?</h1> <ul> <li>”तुरंत एक्शन लेने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का कोई और बेहतर तरीका नहीं हो सकता था. </li> </ul> <ul> <li>मेरे डॉक्टरों ने इस बारे में सलाह दी और मैं फ़िलहाल न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हूं. इलाज के संबंध में मैं हर संभव कदम उठा रही हूं. </li> </ul> <ul> <li>बीते कुछ दिनों से जो मुझे प्यार मिला है, ये मेरे इलाज में मदद कर रहे हैं. दोस्त और मेरा परिवार मेरे साथ हैं, इस बात को जानते हुए मैं ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रही हूं.”</li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43298096">इरफ़ान ख़ान को हुई ‘दुर्लभ बीमारी'</a></li> </ul><h1>सोनाली बेंद्रे की ख़ास बातें…</h1><p>सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. फिर एक रिएलिटी शो <strong>स्टारडस्ट </strong><strong>टैलेंट </strong><strong>सर्च </strong>में चुने जाने के बाद सोनाली के फिल्मों में जाने का रास्ता साफ़ हुआ.</p><p>सोनाली ने 1994 में फ़िल्म <strong>आग</strong> में काम किया. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत नहीं चली. लेकिन सोनाली का नाम लोग जान चुके थे.</p><p>सोनाली को इसी साल 1994 में फ़िल्मफेयर ने <strong>न्यू </strong><strong>फ़ेस </strong><strong>ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड </strong>दिया. अगले कुछ सालों में सोनाली ने <em>सरफरोश</em>, <em>दिलजले, बॉम्बे, भाई, हम साथ-साथ हैं</em> और <em>कल हो न हो </em>जैसी फ़िल्मों में काम किया.</p><p>काले हिरण को मारने के जिस मामले में सलमान ख़ान फँसे थे, इसमें सोनाली का भी नाम आया था.</p><p>सोनाली कुछ रिएलिटी शोज़ में बतौर जज भी नज़र आई हैं. सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी बहल से शादी की थी.</p><h1>सोनाली बेंद्रे को कैंसर, सोशल मीडिया पर चर्चा</h1><p>रवींद्र ने ट्वीट किया, ”अकेली ना बाज़ार जाया करो, नज़र लग जाएगी. बचपन का क्रश. मैं सोनाली बेंद्रे की हालत में सुधार की दुआ करता हूं. आप जल्दी अच्छी हों”</p><p><a href="https://twitter.com/ravindrasinh/status/1014414130659225600">https://twitter.com/ravindrasinh/status/1014414130659225600</a></p><p>स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- इस ख़बर ने मेरा दिल तोड़ दिया है. मैं आपके लिए दुआएं करूंगी. आप कमाल की इंसान हैं. यकीनन आप इससे जल्दी से बाहर निकलेंगी.</p><p>श्वेता लिखती हैं, ”आप मेरी पसंदीदा हैं.”</p><p><a href="https://twitter.com/iamskc017/status/1014416293208809473">https://twitter.com/iamskc017/status/1014416293208809473</a></p><p>सुरभि लिखती हैं, ”आप अपनी उम्मीद मत खोइएगा.” </p><p>सुमन लिखती हैं- आप बहुत बहादुर महिला हैं, आप इस बीमारी से भी निकलेंगी. हम आपसे प्यार करते हैं.”</p><p>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a>कर सकते हैं. आप हमें <a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a>और <a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</p>
BREAKING NEWS
कैसे लड़ रही हैं सोनाली बेंद्रे इस जानलेवा बीमारी से?
<p>अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बाद अब एक और बॉलीवुड कलाकार के गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ने की बात सामने आई है.</p><p>अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है.</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/">https://www.instagram.com/p/BkzNkCulnEC/</a></p><p>सोनाली ने लिखा, ”हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement