वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गेमिंग इंडस्ट्री के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हकीकत की दुनिया में हो रही हिंसा का कहीं न कहीं वीडियो गेम से संबंध है.
पिछले महीने अमेरिका के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के बाद हथियारों को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गयी है. गोलीबारी की घटना के कुछ ही दिन बाद ट्रम्प एवं एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर एसोसिएशन( ईएसए) कारोबार समूह के बीच कल यह बातचीत हुई। फ्लोरिडा हाई स्कूल के एक पूर्व छात्र ने अर्द्धस्वचालित राइफल से17 लोगों की हत्या कर दी थी.