22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीसरा वनडे 124 रनों से जीता, 3-0 से आगे

Getty Images केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने छह मैचों की सिरीज़ में दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच और भारत की जीत के हीरो रहे […]

Undefined
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीसरा वनडे 124 रनों से जीता, 3-0 से आगे 2
Getty Images

केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही भारत ने छह मैचों की सिरीज़ में दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इस मैच और भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली. कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 160 रन बनाए.

कोहली की शतकीय पारी और शिखर धवन के 76 रन के बूते भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी में उलझकर रह गई और 40 ओवरों में सिर्फ़ 179 रन ही बना सकी. चहल और कुलदीप ने चार-चार विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

कोहली के करारे प्रहार

भारतीय पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पैवेलियन चलते बने. इसके बाद कोहली और धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई.

कोहली ने अपने करियर का 34वां शतक पूरा किया. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया.

मैच में विकेटकीपर धोनी हालांकि सिर्फ़ 10 रन ही बना सके, लेकिन वनडे इंटरनेशनल में विकेट के पीछे अपने शिकारों की तादाद 400 पहुँचा दी. धोनी विकेट के पीछे 400 शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने दक्षिण अफ्रीका कप्तान एडेन मार्क्रम को स्टंप कर ये उपलब्धि हासिल की.

36 साल के धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें