7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी दागी मिसाइल, बोले ट्रंप – देख लेंगे

सोल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है जिससे दुनिया में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दी है.दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि मिनटों के भीतर ही उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में हमारी ओर से भी मिसाइल फायर की […]

सोल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है जिससे दुनिया में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दी है.दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि मिनटों के भीतर ही उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में हमारी ओर से भी मिसाइल फायर की गयी. मामले को लेकर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शुरूआती खबर के अनुसार, यह एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है.

उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने एक नयी तरह की ICBM (मिसाइल) सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.

अमेरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस ने इसे पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल ने हजार किलोमीटर की दूरी तय की थी और वह जापान सागर में गिरी. दक्षिण कोरिया समाचार एजेंसी योनहाप की मानें तो दक्षिणी प्योंगान प्रांत के प्योंगयाग से पूर्व की ओर इस मिसाइल को छोड़ा गया है.

इस परीक्षण के थोछ़ी ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह इस स्थिति को संभाल लेंगे और उत्तर कोरिया को देख लेंगे. ट्रंप ने मामले को लेकर ट्वीट भी किया. यहां चर्चा कर दें कि उत्तर कोरिया अपनी मिसाइलों को बेहतर बनाने के लिए लगातार परीक्षण कर रहा है. इसके पहले वह 22 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है.
इधर, जापान ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस परीक्षण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलायी है. जापान ने कहा है कि उत्तर कोरिया लगातार उकसाने का प्रयास कर रहा है. जापानी सरकार के प्रवक्ता योशीहिडे सुगा ने कहा कि उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से बैलिस्टिक मिसाइल दागी गयी है जो हमारे विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी है. हम उत्तर कोरिया के लगातार उकसाने वाली कार्रवाई को स्वीकार नहीं कर सकते और हम इसके ख़िलाफ़ पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें