सोल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है जिससे दुनिया में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दी है.दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि मिनटों के भीतर ही उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में हमारी ओर से भी मिसाइल फायर की गयी. मामले को लेकर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शुरूआती खबर के अनुसार, यह एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है.
North Korea says it has successfully launched a new type of ICBM, what it calls the Hwasong 15, reports AP
— ANI (@ANI) November 29, 2017
उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने एक नयी तरह की ICBM (मिसाइल) सफलतापूर्वक लॉन्च किया है.
अमेरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस ने इसे पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस मिसाइल ने हजार किलोमीटर की दूरी तय की थी और वह जापान सागर में गिरी. दक्षिण कोरिया समाचार एजेंसी योनहाप की मानें तो दक्षिणी प्योंगान प्रांत के प्योंगयाग से पूर्व की ओर इस मिसाइल को छोड़ा गया है.
After North Korea missile launch, it's more important than ever to fund our gov't & military! Dems shouldn't hold troop funding hostage for amnesty & illegal immigration. I ran on stopping illegal immigration and won big. They can't now threaten a shutdown to get their demands.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 29, 2017