नयी दिल्ली : गुजरात में विधानसभा चुनावों का एलान हो गया है. इस महत्वपूर्ण राज्य में 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे.वोटिंग9 और 14 दिसंबर को होंगे और 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात में भी मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने पहली बार गुजरात जैसे बड़े राज्य में सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
गुजरात विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. कांग्रेस के लिए तो एक तरह से यह जीवन और मरण का सवाल है, क्योंकि गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष और भावी अध्यक्ष राहुल गांधी का भविष्य तय करेंगे. गुजरात में यदि कांग्रेस जीती तो राहुल गांधीकी नेतृत्व क्षमता पर उठ रहे सवालों पर विराम तो लगेगा ही, विपक्षी दलों को संजीवनी भी मिल जायेगी.
उधर, नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी में पहली बार हो रहे विधानसभा चुनावों में यदि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हारी, तो विरोधी दल सरकार के नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के फैसले को गलत बताना शुरू कर देगी. इतना ही नहीं, सरकार की नीतियों के विरोध को भी जायज ठहरायेंगे.
–गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में होगा मतदान
-गुजरात चुनाव : दो चरणों में होगा मतदान, 18 दिसंबर को आयेगा रिजल्ट
-गुजरात चुनाव : 9 दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होगा मतदान, 90 जिले
-गुजरात चुनाव : 14 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर होगी वोटिंग
-गुजरात चुनाव : 18 दिसंबर को आयेंगे चुनाव परिणाम
-चुनाव की हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी
-पहली बार सभी बूथ पर VVPAT मशीनें लगायी जायेंगी
-चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
-राजनीतिक दल या सरकार अब नहीं कर पायेगी कोई लोक-लुभावन घोषणा
-कोई भी प्रत्याशी 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर पायेगा
-प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अलग से बैंक में खाता खोलना होगा