10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमने इंजीनियर बनाए, पाकिस्तान ने आतंकी: संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर निशाने पर लिया. सुषमा ने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवाद को फिर से पारिभाषित करने की ज़रूरत है. इससे पहले भी भारत इस मंच से आतंकवाद को पारिभाषित करने की मांग कर चुका है. यूएन महासभा में […]

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को जमकर निशाने पर लिया.

सुषमा ने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवाद को फिर से पारिभाषित करने की ज़रूरत है. इससे पहले भी भारत इस मंच से आतंकवाद को पारिभाषित करने की मांग कर चुका है.

यूएन महासभा में सुषमा की कही 10 बड़ी बातें-

  • हम ग़रीबी से लड़ रहे हैं और हमारा पड़ोसी पाकिस्तान हमसे लड़ने में लगा है.
  • जो देश हैवानियत की हदें पार कर सैकड़ो बेगुनाहों की हत्या करता है वो हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाता है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने शांति की पहल की, लेकिन पाकिस्तान को शांति रास नहीं आती. उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, लेकिन कहानी बदरंग किसने की? इसका जवाब पाकिस्तान को देना है.

पाकिस्तान टेररिस्तान बन चुका है: यूएन में पाकिस्तान को भारत का जवाब

क्या है भारत का ‘कोल्ड स्टार्ट’ जिससे डरा पाकिस्तान?

  • दोनों देशों के अस्तित्व में आए 70 साल हो गए हैं. कभी पाकिस्तान ने सोचा कि भारत की पहचान दुनिया में आईटी ताक़त के रूप में बनी और वो दहशतगर्द देश के रूप में जाना जाता है.
  • हमारे देश में जो भी सरकारें आईं सबने विकास का काम किया. हमने आईआईटी, एम्स और आईआईएम खोले, लेकिन पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन को खड़ा किया.
  • मैं पाकिस्तानियों से कहना चाहूंगी कि जो पैसे आतंकवाद पर खर्च करते हो उसे लोगों की तरक्की पर करो. ऐसा करना दुनिया और पाकिस्तान दोनों के हक़ में होगा.
  • भारत हमेशा से आतंकवाद के ख़िलाफ़ रहा है लेकिन दुनिया के कई देश अपना निजी हित देख आतंकवाद पर बोलते हैं.
  • हमें आतंकवाद की परिभाषा तय करनी होगी. अब हमें अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद के खांचे से बाहर निकलना होगा.
  • अगर सुरक्षा परिषद में ही आतंकवादियों की लिस्ट पर मतभेद उभरकर सामने आएगा तो आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी प्रतिबद्धता किस हद तक रहेगी?
  • भारत जलवायु परिवर्तन के संकट को लेकर पेरिस समझौते के साथ है.

इससे पहले गुरुवार को यूएन की आम सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था. अपने भाषण में उन्होंने कश्मीर में भारत पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel