7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी विशेषज्ञ का दावाः किम जाेंग उन को सत्ता से बेदखल नहीं होने देंगे चीन-रूस

बीजिंगः चीन के एक विशेषज्ञ ने यह दावा करते हुए कहा कि चीन और रूस अमेरिका को कड़े प्रतिबंध लगाकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सरकार का तख्ता पलटने नहीं देंगे. इन प्रतिबंधों से उनके राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे और क्षेत्रीय कूटनीतिक संतुलन को खतरा पैदा होगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने […]

बीजिंगः चीन के एक विशेषज्ञ ने यह दावा करते हुए कहा कि चीन और रूस अमेरिका को कड़े प्रतिबंध लगाकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सरकार का तख्ता पलटने नहीं देंगे. इन प्रतिबंधों से उनके राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे और क्षेत्रीय कूटनीतिक संतुलन को खतरा पैदा होगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को अमेरिका द्वारा रखे गये एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया, जिसमें उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़ें प्रतिबंध लागू किये गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका ने दिये संकेत: उत्तर कोरिया के जल्द आयेंगे बुरे दिन

चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने लियाओनिंग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में कोरियन स्टडीज पर चीनी विशेषज्ञ लू चाओ के हवाले से कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश जापान तथा दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया को रोकना चाहते हैं और आर्थिक तथा सैन्य दबाव के जरिये उसकी सरकार को पलटना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि चीन और रूस इसे स्वीकार नहीं करेंगे. इसका कारण यह है कि इससे उनके राष्ट्रीय हित प्रभावित होंगे तथा क्षेत्रीय कूटनीतिक संतुलन को खतरा पैदा होगा.

चीन-उत्तर कोरिया सीमा से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, चीन ने किसी भी आशंका के लिए अपने सैनिकों को तैयार रखा है और यहां तक कि उसने विभिन्न परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास भी किये हैं. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों की आलोचना करने के बावजूद चीन उसे अपना करीबी सहयोगी मानता है.

उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद उस पर लगाये गये ताजा प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए लू ने कहा कि उत्तर कोरिया को तेल का निर्यात करीब 40 फीसदी तक गिरेगा, जो उसकी ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक बड़ा झटका है. रिपोर्टों के अनुसार, चीन के बैंकों ने उत्तर कोरिया के खातों और लेनदेन पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा कि चीन, उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के ताजा प्रस्ताव को पूर्ण रूप से लागू करने का आह्वान कर रहा है, लेकिन वह कोरियाई प्रायद्वीप में कभी भी युद्ध या अराजकता पैदा नहीं होने देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें