17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे में दुनिया! उत्तर कोरिया ने बना लिया है हाइड्रोजन बम

सोल : उत्तर कोरिया ने एक हाइड्रोजन बम बनाया है जिसे देश की नई अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से दागा जा सकता है. आधिकारिक कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह दावा किया है. इस बात को लेकर सवाल बना हुआ था कि क्या परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम बनाने पर काम कर रहा है […]

सोल : उत्तर कोरिया ने एक हाइड्रोजन बम बनाया है जिसे देश की नई अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से दागा जा सकता है. आधिकारिक कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह दावा किया है. इस बात को लेकर सवाल बना हुआ था कि क्या परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम बनाने पर काम कर रहा है लेकिन आधिकारिक कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने रविवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने न्यूक्लियर वेपंस इंस्टीट्यूट में ऐसे उपकरण का निरीक्षण किया है.

जेम्स बॉन्ड के दीवाने ने किया उत्तर कोरिया की नाक में दम

केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, ‘ ‘यह अत्यधिक विस्फोटक शक्ति के साथ हमारे प्रयासों और तकनीक से बना थर्मोन्यूक्लियर हथियार है. हाइड्रोजन बम के सभी तत्व 100 फीसदी स्वदेश निर्मित हैं. ‘ ‘ तस्वीरों में काला सूट पहने किम धातु की एक चीज को देखते हुए दिख रहे हैं.

अगर उत्तर कोरिया से युद्ध हुआ तो क्या हैं विकल्प

उत्तर कोरिया ने जुलाई में आईसीबीएम ‘ ‘हासोंग…14 ‘ ‘ के दो सफल परीक्षण किए थे जो अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार करने में सक्षम है. उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. जनवरी 2016 में चौथे परमाणु परीक्षण के बाद उसने दावा किया था कि यह उपकरण छोटा हाइड्रोजन बम है जिसमें अन्य परमाणु हथियारों के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होने की क्षमता है. लेकिन वैज्ञानिकों ने कहा कि हासिल की गई छह किलोटन उर्जा थर्मोन्यूक्लियर हथियार के लिए आवश्यक उर्जा से बहुत कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें