मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें पूरे फैक्ट्री में फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री धू-धूकर जलने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. आग लगने के दो घंटे बाद दमकल की वाहन घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों के मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. बता दें कि यह आग हुटुप में प्लास्टिक के सामान बनाने वाले एक कारखाने में लगी, जिसमें कुर्सी बनाई जाती थी. आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी. जिसके कारण फैक्ट्री के आसपास काले धुंए का गुबार भर गया और थोड़ी देर के लिए आसमान पूरा काला दिखने लगा. इसके साथ ही लोगों को भी परेशानी हुई. इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है
A fierce fire broke out in a plastic factory in Ormanjhi police station area of the capital Ranchi at around 11.30 am on Tuesday morning. Within a few minutes, the fire took a frightening form and there was a stir in the whole area. Before people could understand anything, the flames spread throughout the factory and the factory started burning in flames. People started running here and there. In a hurry, the fire department was informed about the fire. Two hours after the fire broke out, the fire engine reached the spot. After this, an attempt was made to extinguish the fire with the help of fire personnel. This fire broke out in a plastic goods factory in Hutup, in which chairs were made. Due to which a cloud of black smoke was filled around the factory and for a while the sky started looking completely black. Along with this, people also faced problems. Property worth lakhs has been reduced to ashes in this fire. Short circuit is being told the reason for the fire. However, there is no news of any casualty in the incident.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए