टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 3 महीने पहले माता-पिता बने हैं. कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया था. अब कपल ने अपने बेटे रुहान का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. शोएब ने इसका एक ब्लॉग भी डाला. जिसमें बताया कि उन्होंने अपने बड़ों की सलाह के अनुसार रुहान का चेहरा दिखाने के लिए तीन महीने तक इंतजार किया था. जोड़े ने रुहान की एक तस्वीर साझा की, अपनी खुशी व्यक्त की. फोटो में दीपिका और शोएब रुहान को किस कर रहे हैं और बेबी कैमरे की ओर बड़ी ध्यान से देख रहा है. क्यूट लीटिल वन ने ब्लैक कलर का ट्रैक पैंट पहना है. जिसमें वह काफी प्याार लग रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, आप सभी को हमारा "रूहान" मिल रहा है... दुआओं में शामिल रखिएगा...व्लॉग मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव है.
TV couple Deepika Kakkar and Shoaib Ibrahim became parents 3 months ago. The couple welcomed the baby boy. Now the couple has shown the face of their son Ruhaan to the fans. Shoaib also posted a blog about it. In which it was told that as per the advice of his elders, he had waited for three months to show Ruhaan's face. The couple shared a picture of Ruhaan, expressing their happiness. In the photo, Deepika and Shoaib are kissing Ruhaan and the baby is looking at the camera very carefully. The cute little one is wearing black colored track pants. In which he is looking very much in love. Along with this, it is written in the caption, All of you are getting our "Ruhaan"... Keep us included in your prayers... The vlog is live on my YouTube channel.