आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार एक्टर अखिल मिश्रा ने निभाया था. अखिल ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अब वो हमारे बीच नहीं रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अखिल बालकनी के पास काम कर रहे थे, जब वह ऊंची इमारत से गिर गए. उनकी उम्र 58 साल थी. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गौरतलब है कि एक्टर ने उतरन, भंवर, उड़ान, सीआईडी, भारत एक खोज जैसे शोज में काम किया था. आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के किरदार से अखिल मिश्रा काफी पॉपुलर हुए थे.
Actor Akhil Mishra played the role of librarian Dubey in Aamir Khan's film 3 Idiots. Akhil said goodbye to the world at the age of 58. Now he is no more among us. According to reports, actor Akhil was working near the balcony when he fell from a high building. His age was 58 years. His body has been sent for postmortem. It is noteworthy that the actor had worked in shows like Uttaran, Bhanwar, Udaan, CID, Bharat Ek Khoj. Akhil Mishra became quite popular with the role of Librarian Dubey in Aamir Khan's film 3 Idiots.