20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Update: वाराणसी में साल के पहले दिन मिले कोरोना के 21 मरीज, मामलों में दोगुना इजाफा

संक्रमित पाए गए लोगों में कफ, बुखार और सर्दी के लक्षण मिले हैं. वहीं 4 लोगों की ट्रेवेल हिस्ट्री भी मिली है, जिसमें दिल्ली, आगरा, मुंबई और तमिलनाडु से आए लोग शामिल हैं.

Varanasi News: नए साल के जश्न के बीच में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता और डर का माहौल बना दिया है. वाराणसी में शनिवार को कोरोना के मामलों में दोगुना इजाफा हुआ. साल के पहले दिन ही शहर में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

नए साल को लेकर जिस तरह से शहर के लोग भीड़ में निकलकर लापरवाही दिखा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के वक्त की तबाही के मंजर को लोग भूल चुके हैं. ऐसे में अचानक 21 केस सामने आने से लोगों में डर का माहौल है.

Also Read: अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत

लोग अभी भी जिस तरह से बिना मास्क या सुरक्षा के बिना पूरे सड़कों, घाटों और पब्लिक प्लेस पर जबरदस्त भीड़ बनाकर नए साल का जश्न मना रहे हैं, वह कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिंता का विषय है.

Also Read: काशी में अनोखी पहल, प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए खास स्कूल, मैसेज- पढ़ेंगे तो पूरे होंगे सारे सपने

शहर में सभी 21 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई है. हालांकि अभी तक करीब 40 से अधिक लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए बाहर भेजे गए हैं, मगर उनमें से एक के भी रिजल्ट अभी तक नहीं मिले हैं. इससे यहीं साबित होता है कि सिक्वेंसिंग को लेकर UP सरकार कितना सक्रिय है.

जो लोग अब संक्रमित हो रहे हैं, उनके कौन सा वैरिएंट हैं, इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. संक्रमित हुए लोगों में एक मामला IIT-BHU और BHU कैंपस का आया है, जिसमें BHU का एक लैब असिस्टेंट ही कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

अन्य मामलों में रविंद्रपुरी व भेलूपुर से जुड़े 5 मामले, अस्सी घाट के किनारे एक होटल, सोनारपुरा, केदारघाट, सारनाथ के इनकम टैक्स गेस्ट हाउस, चित्रकूट अपार्टमेंट दुर्गाकुंड, इंदिरा नगर, महमूरगंज बरेका, मंडुआडीह कैंट इन सभी जगह से एक-एक मामले सामने आए हैं. इनमें से 90% लोग वैक्सीनेटेड हैं. इन लाेगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है.

Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर में खड़ाऊ करेंगी खटपट; पढ़ें क्यों लिया गया ये फैसला?

संक्रमित पाए गए लोगों में कफ, बुखार और सर्दी के लक्षण मिले हैं. वहीं 4 लोगों की ट्रेवेल हिस्ट्री भी मिली है, जिसमें दिल्ली, आगरा, मुंबई और तमिलनाडु से आए लोग शामिल हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel