ePaper

Big Accident UP: मुरादाबाद में बड़ा हादसा,  बस ने ऑटो को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

30 Nov, 2025 10:01 pm
विज्ञापन
Big Accident UP

Big Accident UP: बस ने ऑटो को मारी टक्कर

Big Accident UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे जो एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे.

विज्ञापन

Big Accident UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि कि यह हादसा रफतपुर अंडरपास के पास जीरो पॉइंट पर उस समय हुआ, जब बस ने पीछे से टेम्पो को टक्कर मारी. घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह में जा रहा था परिवार

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑटो में एक ही परिवार के कुछ लोग सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान मूंडापांडे इलाके के जीरो प्वाइंट पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि सभी लोग कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर के रहने वाले थे.

कई लोगों की हालत गंभीर

पुलिस ने बचाया कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. घायल हुए पांच लोगों  को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. (इनपुट- भाषा)

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें