9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News: जेल में घायल हुए पार्थ चटर्जी, आतंकी मूसा ने गंदगी से भरा मग फेंका

शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट हुए पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी जेल में घायल हो गए हैं. उनपर जेल में आतंकी मूसा ने गंदगी से भरा मग फेंका है. इस अटैक से बचाव में वह गिर पड़े और घायल हो गए.

कोलकाता. महानगर के अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में बंद आतंकी मूसा पर शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर गंदगी (मल) से भरा मग फेंकने का आरोप लगा है. घटना शनिवार दोपहर की है. जेल सूत्र बताते हैं कि खुद के बचाव में पार्थ चटर्जी फर्श पर गिर पड़े. उनके चेहरे और कंधे में चोट लगी है. शनिवार से जेल अस्पताल में इलाज होने के बाद बुधवार को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में चोट उतनी गंभीर नहीं होने की जानकारी दी. पार्थ को इलाज के बाद फिर से प्रेसिडेंसी जेल ले जाया गया.

पार्थ चटर्जी हुए घायल

गौरतलब है कि बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन आइएस से जुड़े मूसा को गिरफ्तार किया है. मूसा अभी प्रेसिडेंसी जेल में बंद है. यहीं पर पार्थ चटर्जी भी न्यायिक हिरासत में हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया है. जेल सूत्रों का कहना है कि आतंकी मूसा की काफी बुरी आदत है. वह रोजाना सुबह मल मग में त्याग करता है.

उसे फेंकने के बजाय संभाल कर रख देता है. शनिवार दोपहर जब जेल में दो नंबर सेल से पार्थ निकल रहे थे, उसी समय सात नंबर वार्ड के बाहर मूसा खड़ा था. पार्थ चटर्जी को देखते ही वह मल से भरे मग को पार्थ चटर्जी को लक्ष्य कर फेंकने लगा. पर तुरंत नजर पड़ने पर पार्थ उससे बचने के लिए दूर हटे, इसी में वह जमीन पर गिर गये. जिससे उनके चेहरे एवं कंधे में चोट लग गयी. इस घटना के बाद आतंकी मूसा को सात नंबर वार्ड से हटाकर आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर किया गया है. इधर, पार्थ इस घटना से काफी नाराज हैं. इस घटना के बाद वह जेल में किसी से बात नहीं कर रहे हैं. जेल में सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel