17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान-पीले हो रहे धान, 266 रुपये की खाद बिक रही 360 रुपये में

बड़कागांव : हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. 266 रुपये प्रति बोरा की कीमत वाली एक बोरी खाद के लिए इन दिनों प्रखंड के किसानों को 340 रुपये से लेकर 360 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. खाद के अभाव में धान पीले पड़ रहे हैं और किसान परेशान हैं.

बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. 266 रुपये प्रति बोरा की कीमत वाली एक बोरी खाद के लिए इन दिनों प्रखंड के किसानों को 340 रुपये से लेकर 360 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. खाद के अभाव में धान पीले पड़ रहे हैं और किसान परेशान हैं.

किसानों का कहना है कि यूरिया सल्फेट के अभाव में धान की फसल पीली पड़ने लगी है. अगर समय पर किसानों को यूरिया सल्फेट नहीं मिले और खेत में इसका छिड़काव न किया जाये, तो धान की पैदावार में कमी आयेगी. यूरिया सल्फेट की कालाबाजारी हो रही है और संबंधित अधिकारी चुपचाप बैठे हैं.

झारखंड में लॉकडाउन के कारण किसान पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त हैं. खेती करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऊपर से खाद की कालाबाजारी ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि चोरी-छिपे किसानों को 9 रुपये प्रति किलो की दर से यूरिया सल्फेट क्षेत्र में बेची जा रही है.

Also Read: Lockdown/Jharkhand Unlock 4.0: झारखंड में 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा, लेकिन JEE-NEET के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत

कृषक महेश्वरी राम का कहते हैं कि चोरी-छिपे यूरिया सल्फेट की बिक्री हो रही है. उसकी ऊंची कीमत वसूली जा रही है. कृषक उमेश दांगी का कहना है कि यूरिया खाद नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. कई दुकानों में भटकने के बाद भी जरूरत से आधा यूरिया खाद ज्यादा कीमत चुकाने के बाद मिल पा रहा है. पर्याप्त मात्रा में खेत में खाद का छिड़काव नहीं करेंगे, तो पैदावार कम होगी.

इसके दो दुष्प्रभाव होंगे. एक तो किसानों को उनकी लागत का पूरा मूल्य नहीं मिल पायेगा. दूसरे बाजार में उपभोक्ताओं को ऊंची कीमत पर चावल खरीदनी पड़ेगी. कुछ किसानों ने कहा कि सरकारी अधिकारी खाद की कालाबाजारी नहीं रोकेंगे, तो किसानों को भारी परेशानी होगी. अंबाजीत के सदानंद शर्मा कहते हैं कि यूरिया सल्फेट की कीमत 266 रुपये प्रति बोरा है, लेकिन बाजार में इसे 340-360 रुपये प्रति बोरा की दर से बेचा जा रहा है.

Also Read: लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा, लेकिन एक से झारखंड में बसें चलेंगी, शॉपिंग मॉल, होटल और सैलून खुलेंगे
क्या कहना है प्रखंड कृषि पदाधिकारी का

प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन से इस बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के यूरिया खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. दुकानों में यूरिया खाद की कमी पायी गयी. इसके बाद दुकानदारों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया. दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि वे उचित दाम पर ही यूरिया खाद की बिक्री करें.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें