23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Record Breaking Movie: धुरंधर-छावा नहीं ये थी साल की सुपर-डुपर हिट फिल्म, 50 लाख में बनी और 24000 प्रतिशत की कमाई

No 1 Movie of 2025: साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है. 2025 में जहां बड़े स्टार्स और महंगी फिल्में छाईं रहीं, वहीं सिर्फ 50 लाख में बनी एक फिल्म ने सबको पछाड़ते हुए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बिना स्टार, बिना गाने, इस फिल्म ने ऐसा इतिहास रचा जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर…

Record Breaking Movie: अगर 2025 के बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो ये साल भारतीय सिनेमा के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रहा. हर इंडस्ट्री से हिट और सुपरहिट फिल्में आईं और थिएटर्स में रौनक बनी रही. हिंदी सिनेमा में जहां इंटेंस रोमांस की वापसी हुई, वहीं एक्शन और साउथ की फिल्मों ने भी जमकर कमाई की. लेकिन इन सबके बीच साल की सबसे बड़ी हिट एक ऐसी फिल्म निकली, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों ने पहले सुना भी नहीं था.

फिल्में तो बहुत आईं, लेकिन नंबर वन नहीं बन पाईं

हिंदी फिल्मों की बात करें तो सैयारा, एक दीवाने की दीवानियत और तेरे इश्क में जैसी रोमांटिक फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आईं. एक्शन लवर्स के लिए धुरंधर और छावा ने मोर्चा संभाला. साउथ से कांतारा चैप्टर वन ने बड़ा धमाका किया. ये सभी फिल्में कमाई के मामले में जबरदस्त रहीं, लेकिन फिर भी साल की नंबर वन फिल्म नहीं बन पाईं.

50 लाख की फिल्म ने मार ली बाजी

सबको चौंकाते हुए ये ताज मिला एक छोटी सी गुजराती फिल्म को. नाम है लालो कृष्ण सदा सहायते. इस फिल्म का बजट था सिर्फ 50 लाख रुपये. न कोई बड़ा स्टार, न गाने, न डांस और न ही जबरदस्त एक्शन. इसके बावजूद इस फिल्म ने वो कर दिखाया, जो बड़े बड़े बैनर और सुपरस्टार्स भी नहीं कर पाए. लालो कृष्ण सदा सहायते 2025 की सबसे बड़ी सुपर हिट बनकर उभरी. ये पहली गुजराती फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और कुल मिलाकर करीब 120 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इतनी कम लागत में बनी इस फिल्म का प्रॉफिट करीब 24000 प्रतिशत बताया जा रहा है. इसी के साथ इसने सीक्रेट सुपरस्टार और जय संतोषी मां जैसी फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए.

धुरंधर को भी छोड़ दिया बहुत पीछे

अगर दूसरी बड़ी फिल्मों से तुलना करें तो फर्क और साफ हो जाता है. कांतारा चैप्टर वन ने 125 करोड़ के बजट पर करीब 850 करोड़ कमाए, यानी करीब 680 प्रतिशत प्रॉफिट. धुरंधर का प्रॉफिट करीब 760 प्रतिशत रहा. सैयारा ने जरूर अपने बजट से दस गुना से ज्यादा कमाई की और 1350 प्रतिशत प्रॉफिट कमाया. लेकिन लालो के सामने ये आंकड़े भी छोटे पड़ जाते हैं. फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा नजर आते हैं. इसे मानसी पारेख, पार्थिव गोहिल, मैनिफेस्ट फिल्म्स, जय व्यास प्रोडक्शंस और अजय बलवंत पाडरिया ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies 2026: नए साल में ‘धुरंधर’ को कौन-कौन सी मूवी देगी टक्कर? अगले साल रिलीज होने वाली 10 फिल्मों की LIST

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel