Upcoming Bollywood Movies 2026: हर साल बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से ढेर सारी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आती हैं. कुछ फिल्मों का बज रिलीज से पहले ही आसमान छूने लगता है, तो कुछ रिलीज के बाद सबको चौंका देती हैं. अब 2025 खत्म होने वाला है और दर्शकों की निगाहें 2026 पर टिक गई हैं. इसी बीच IMDb ने 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 10 ऐसी फिल्में हैं, जिनका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
1. रामायण
रणबीर कपूर की रामायण 2026 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा. रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के रोल में नजर आएंगे. फिल्म करीब 4000 करोड़ के भारी भरकम बजट में बन रही है.
2. किंग
फिल्म किंग को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. माना जा रहा है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज हो सकती है, या फिर साल के आखिर तक सिनेमाघरों में आएगी.
3. धुरंधर 2
रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब इसके सीक्वल धुरंधर 2 का ऐलान हो चुका है. अक्षय खन्ना एक बार फिर रहमान डकैत के किरदार में दिखेंगे. फिल्म ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
4. टॉक्सिक
KGF 2 के बाद यश की दमदार वापसी फिल्म टॉक्सिक से होने जा रही है. गीता मोहनदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम रोल निभा रही हैं. टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और इसी दिन धुरंधर 2 से क्लैश करेगी.
5. जन नायकन
थलपति विजय की जन नायकन को उनकी आखिरी फिल्म माना जा रहा है. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसके बाद विजय के फुल टाइम राजनीति में आने की चर्चा है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.
6. द राजा साब
प्रभास की द राजा साब पोंगल के मौके पर 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. कल्कि 2898 AD के बाद यह प्रभास की पहली रिलीज होगी.
7. इक्कीस
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही इक्कीस अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे. पहले इसे 2025 में रिलीज किया जाना था, लेकिन बाद में पोस्टपोन कर दिया गया.
8. पराशक्ति
सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म पराशक्ति पोंगल 2026 पर रिलीज होगी. शिवकार्तिकेयन इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त बज बना हुआ है.
9. दृश्यम 3
मोहनलाल की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी दृश्यम 3 साल 2026 में रिलीज होगी. अभी इसकी रिलीज डेट तय नहीं है, लेकिन मलयालम वर्जन, अजय देवगन की हिंदी दृश्यम 3 से पहले रिलीज किया जाएगा.
10. बॉर्डर 2
करीब 28 साल बाद बॉर्डर 2 के जरिए सनी देओल एक बार फिर फौजी के रोल में लौट रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे. बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar Look: लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी…, ‘Mr. खिलाड़ी’ का रफ-एंड-टफ लुक तेजी से वायरल

