27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rampur Election Results 2022: रामपुर की 5 विधानसभा सीटों पर किसका होगा दबदबा, फैसला थोड़ी देर में

Rampur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इसी सिलसिले में रामपुर की 5 सीटों का भी ब्यौरा आ जाएगा.

Rampur Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इसी सिलसिले में रामपुर की 5 सीटों का भी ब्यौरा आ जाएगा. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि रामपुर की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. इन 5 सीटों में …. सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि …. सीट पर समाजवादी पार्टी ने बढ़त बना ली है. …. सीट में बसपा रेस में काफी आगे चल रही है.

रामपुर जिले की विधानसभा सीटें

  • स्वार

  • चमरौआ

  • बिलासपुर

  • मिलक

  • रामपुर

स्वार विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत

  • बीजेपी- अद- हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां

  • सपा- मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां

  • बसपा- अध्यापक शंकर लाल

  • कांग्रेस- रामरक्षपाल सिंह उर्फ राजा ठाकुर

चमरौआ विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत

  • भाजपा- मोहन कुमार लोधी

  • सपा- नसीर अहमद खां

  • बसपा- अब्दुल मुस्तफा हुसैन

  • कांग्रेस- अली युसूफ अली

बिलासपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत

  • भाजपा- बलदेव सिंह औलख

  • सपा- अमरजीत सिंह

  • बसपा- रामौतार कश्यप

  • कांग्रेस- संजय कपूर

रामपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत

  • भाजपा- आकाश सक्सेना

  • सपा- मोहम्मद आजम खां

  • बसपा- सदाकत हुसैन

  • कांग्रेस- नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां

मिलक (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोटिंग प्रतिशत

  • भाजपा- राजबाला सिंह

  • सपा- विजय सिंह

  • बसपा- सुरेंद्र सिंह सागर

  • कांग्रेस- कुमार एकलव्य

जानिए 2017 में मेरठ जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में रामपुर की सभी 5 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:

  • स्वार – अब्दुल्लाह आजम खान 2017 में जीत हासिल की थी.

  • चमरौआ – मौजूदा विधायक नसीर अहम खान

  • बिलासपुर – बलदेव सिंह ओलख

  • मिलक – राजबाला

  • रामपुर – तंजिम फातिमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें