उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव, 10 मार्च को नतीजों का ऐलान, 15.2 करोड़ मतदाता चुनेंगे 403 विधायक
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
उत्तर प्रदेश में सियासी दलों के जीत के दावे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के दावे कर रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी चुनाव में जीत के दावे किए हैं. वहीं, कई छोटे-बड़े दलों के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में गेमचेंजर बनने के ऐलान में जुटे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख
पहला चरण - 10 फरवरी - 58 सीट
दूसरा चरण - 14 फरवरी - 55 सीट
तीसरा चरण - 20 फरवरी - 59 सीट
चौथा चरण - 23 फरवरी - 60 सीट
पांचवा चरण - 27 फरवरी - 60 सीट
छठा चरण - 3 मार्च - 57 सीट
सातवां चरण - 7 मार्च - 54 सीट
(चुनाव रिजल्ट का ऐलान - 10 मार्च)
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति
कुल मतदाता- 15.2 करोड़
पुरुष- 8.04 करोड़
महिला- 6.98 करोड़
थर्ड जेंडर- 8,853
3.98 करोड़ यूथ मतदाता बनेंगे गेमचेंजर?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 30 साल से कम उम्र के वोटर्स की संख्या 3.89 करोड़ है. इस बार 30 साल से कम उम्र के वोटर्स गेमचेंजर बनने वाले हैं. वहीं, सारी पार्टियां यूथ वोटर्स को अपने पाले में करने में लगी हैं.
इतिहास में पहली बार ऑनलाइन नामांकन
चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता कोरोना सुरक्षित चुनाव कराना है. इसके लिए उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए कई गाइडलाइंस की घोषणा की गई है. देश और उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका है, जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिली है.
कोरोना संक्रमितों के लिए खास सुविधा
बिहार और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी कोरोना संक्रमित वोटर्स के लिए कई ऐलान किए हैं. कोरोना संक्रमित या कोरेंटिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी. कोरोना संक्रमित, संदिग्ध या कोरेंटिन में रहने वाले मरीज के लिए आयोग की टीम पहुंचेगी. इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. इस सुविधा को कोरोना संक्रमित और 80 साल या उससे अधिक उम्र के वोटर्स को मिलेगी. दिव्यांगों को भी पोस्टल बैलेट देने की सुविधा का चुनाव आयोग ने ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश के चुनाव से दिल्ली का रास्ता
सियासी गलियारों में कहा जाता है दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से गुजरता है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 और विधानसभा की 403 सीटों पर वोटिंग होती है. लोकसभा की 62 और विधानसभा की 312 सीटों पर बीजेपी के कब्जा है. इस बार भी बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत को दोहराने के दावे कर रही है. बीजेपी का दावा है कि पार्टी इस बार भी 300 पार विधानसभा सीटें जीतने वाली है.
2017 में बीजेपी ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें से बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी. कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के हिस्से में 5 सीटें थी.
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम
बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)
कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)
बीएसपी- 19
अन्य- 5
2017 में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत
बीजेपी गठबंधन- 41.35
सपा और कांग्रेस- 28.07
बहुजन समाज पार्टी- 22.23
निर्दलीय- 2.57
2017 के विधानसभा चुनाव का अंकगणित
कुल प्रत्याशी- 5,256
कुल वोट- 8,67,28,324
कुल जीते- 403