36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Nikay Chunav Results: भाजपा को चुनौती नहीं दे पाया विपक्ष, देखें मेयर पद की 17 सीटों पर जीत-हार का आंकड़ा

UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में मेयर पद की सभी 17 सीटें जीतने के बाद भाजपा उत्साहित है. अधिकांश जगह उसका मुकाबला सपा से देखने को मिला. हालांकि कहीं भी सपा उसे कांटे की टक्कर नहीं दे पाई. सपा को उम्मी थी मेयर सीट पर उसका खाता खुलेगा.

UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा के क्लीन स्वीप करने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुंलद हैं. सभी 17 नगर निगमों में शहर की सत्ता हाथ में आनेे के बाद अब भाजपा का ट्रिपल इंजन का नारा पूरी तरह से सफल हुआ है.

निकाय चुनाव में मेयर के सभी 17 पदों पर हार जीत की बात करें तो गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी ने सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की. वहीं अगर मतों की बात करें तो लखनऊ में सुषमा खर्कवाल ने सबसे अधिक मत हासिल किए.

Also Read: UP Nikay Chunav Results: सपा की हार के ये रहे अहम कारण, एक बार फिर चूके अखिलेश यादव, मिशन 2024 और हुआ मुश्किल
सभी 17 नगर निगमों में मेयर पद पर कौन जीता-कौन हारा

  • लखनऊ में भाजपा की सुषमा खर्कवाल ने सभी नगर निगमों में सबसे अधिक 502660 मत हासिल किए. जबकि सपा की वंदना मिश्रा को 298519 वोट मिले. इस तरह सुषमा खर्कवाल ने 204141 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.

  • अयोध्या नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी गिरीश को 77494 मत और सपा प्रत्याशी डॉ. आशीष पांडेय को 41831 वोट मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने 35663 मतों से जीत हासिल की.

  • कानपुर में भाजपा की प्रमिला पांडेय को 440353 मिले, जबकि दूसरे स्थान पर सपा की वंदना बाजपेई ने 262507 मत हासिल किए. इस तरह प्रमिला पांडेय ने 177846 मतों से जीत हासिल की.

  • झांसी मेयर पद पर भाजपा के बिहारी लाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार बबलू को 83600 मतों से हराकर जीत हासिल की. बिहारी लाल आर्य को 123503 मत और अरविंद कुमार बबलू को 39903 वोट मिले.

  • मुरादाबाद में भाजपा के विनोद अग्रवाल ने 121475 और कांग्रेस के रिजवान ने 117826 मत हासिल किए. इस तरह उन्होंने 3659 मतों से जीत दर्ज की.

  • शाहजहांपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना गौतम ने 30278 मतों से जीत हासिल की. अर्चना को 80762 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की निकहत इकबाल को 50484 मत मिले.

  • बरेली में भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश ने सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आईएस तोमर को 56343 मतों से हराकर जीत हासिल की. उमेश गौतम को 167385 वोट और आईएएस तोमर को 111042 वोट मिले.

  • गोरखपुर में नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 180629 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार काजल निषाद को 119753 वोट मिले. इस तरह भाजपा ने यहां 60876 मतों से जीत हासिल की.

  • मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने 235953 मत और एआईएमआईएम के अनस को 128547 वोट मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने 107406 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी.

  • सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार 7972 मतों से जीत हासिल की. उन्हें 154753 वोट मिले. बसपा प्रत्याशी खदीजा मसूद ने 146781 मतों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

  • गजियाबाद मेयर सीट पर भाजपा की सुनीता दयाल ने 287656 मतों से जीत हासिल की. उन्हें 350905 मत मिले. यहां दूसरे स्थान पर रहीं बसपा की निसारा खान 63249 मत ही हासिल कर सकीं.

  • अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत सिंघल ने सपा के जमीर उल्लाह को 60209 मतों से हराकर जीत हासिल की.

  • आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 193889 वोट और बसपा की डॉ. लता वाल्मीकि को 135132 मत मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी ने 58757 मतों से जीत हासिल की.

  • फिरोजाबाद में भाजपा की कामिनी राठौर ने 101416 मत हासिल किए, जबकि सपा प्रत्याशी को 74420 वोट मिले. इस तरह उन्होंने 26996 मतों से जीत हासिल की.

  • मथुरा वृंदावन में भाजपा के विनोद अग्रवाल को 145720 और बसपा प्रत्याशी को 35191 वोट मिले. विनोद अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी को 110529 मतों से हराया.

  • वाराणसी में भाजपा के अशोक तिवारी ने 133137 वोटों से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी को 291852 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के ओमप्रकाश सिंह को 158715 मत मिले.

  • प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी को 235675 मत मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को 106289 मत मिले. इस तरह गणेश केसरवानी ने 129386 मतों से जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें