31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में दिनदहाड़े जापानी महिला से लूटपाट, कैश से भरा बैग लेकर लुटेरे हुए फरार

मोक्ष नगरी बोधगया में दिनदहाड़े एक जापानी महिला को उस वक्त लूट लिया गया जब वो एयरपोर्ट जा रही थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है

Bihar News: बोधगया में शनिवार को दिनदहाड़े एक विदेशी महिला से लूटपाट की गई. यह घटना तब घटी जब महिला अपने पति के साथ गया एयरपोर्ट जा रही थी. इसी दौरान मंदिर के पास पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने महिला से दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. हालांकि लोगों ने एक लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया. लूटी गई रकम अभी तक बरामद नहीं हो सकी है.

2 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए लूटेरे

मिली जानकारी के अनुसार जापानी महिला युको मोमोज अपने पति अनूप कुमार के साथ जापान जाने के लिए गया एयरपोर्ट के लिए निकली थी. इसी दौरान वर्मा मोनेस्टरी के पास लुटेरों ने उनसे उनका बैग छीन लिया. बैग में पासपोर्ट, वीजा, आईफोन और 2 लाख रुपये कैश थे.

एक लूटेरा पकड़ाया

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग लुटेरों का पीछा करने लगे और एक युवक को पकड़ लिया, जिसका नाम कुलदीप कुमार बताया जा रहा है. बाकी तीन लुटेरे भागने में सफल रहे. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही बाकी तीन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

क्या बोले पीड़ित

जिस जापानी महिला के साथ लूटपाट की घटना हुई है. उसने बोधगया के एक युवक अनूप कुमार से विवाह किया है. घटना को लेकर पीड़ित अनूप का कहना है कि बोधगया जैसे पर्यटन स्थल के लिए इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक है. लोग यहां घूमने आते हैं और उनके सात ऐसी अप्रिय घटना हो जाती है. यह पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है.

Also Read : पटना में कमाई के आगे ठेंगे पर सुरक्षा व्यवस्था, आग लगी तो दर्जनों होटल हो जायेंगे स्वाहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें