10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: तिलैया डैम ओपी बनेगा मॉडल थाना, पुलिस मुख्यालय ने दी स्वीकृति, जानें क्या होगा खास

jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया ओपी जल्द ही मॉडल थाना के रूप में दिखेगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने स्वीकृति दे दी है. इसके लिए चिह्नित जमीन पर जल्द काम शुरू होगा. वहीं, परसाबाद व बांझेडीह पिकेट ओपी के रूप में अपग्रेड होंगे.

Jharkhand news: कोडरमा जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस सिस्टम लगातार अपग्रेड हो रहा है. इसके साथ ही पुलिसिंग को सुदृढ़ करने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस में बड़ा बदलाव होने वाला है. जिले के अंदर एक नये थाना का सृजन होने जा रहा है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने तिलैया डैम ओपी को मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में बदलने की स्वीकृति दे दी है. बहुत जल्द डैम ओपी थाना के रूप में काम करेगा.

जिले में थाने की संख्या होगी 12

नये थाना भवन के निर्माण के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है. आनेवाले कुछ दिनों में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड नये थाना भवन के निर्माण को लेकर काम शुरू करेगा. डैम ओपी के थाना के रूप में अपग्रेड होने के बाद जिले में थाने की संख्या बढ़कर 12 हो जायेगी. यही नहीं इसके अलावा दो पुलिस पिकेट को ओपी के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव है. स्वीकृति मिलने के बाद इस दिशा में काम होगा.

पुलिस व्यवस्था में बदलाव

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले के अंदर 11 थाना, जिसमें कोडरमा, तिलैया, जयनगर, डोमचांच, ढाब, मरकच्चो, नवलशाही, चंदवारा, सतगावां के अलावा महिला व एससी-एसटी थाना संचालित हैं. बढ़ती आबादी व केस की संख्या के लिहाज से लगातार पुलिस व्यवस्था में बदलाव किये जा रहे हैं.

Also Read: कोडरमा में धारा 144 लागू, पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, भ्रामक वीडियो और संदेश से बचने की अपील
डैम के आसपास जमीन चिह्नित

पुलिस तकनीकी रूप से पदाधिकारियों व कर्मियों को दक्ष बनाने के साथ सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दे रही है. इसी के तहत पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध तिलैया डैम में संचालित ओपी को थाना के रूप में अपग्रेड करने का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया था. इस पर मुख्यालय ने स्वीकृति दी है. योजना के अनुसार, डैम के आसपास चिह्नित की गई जमीन पर नये थाना भवन का निर्माण होगा. जमीन को लेकर डीवीसी द्वारा भी एनओसी प्राप्त हो चुका है. बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा.

नये थाने में आधारभूत संरचना पर रहेगा जोर

तय योजना के अनुसार, डैम में आनेवाले बाहरी पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही सुरक्षा का पूरा अहसास हो इसके लिए डैम थाना को मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ ही थाने में आनेवाले लोगों के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था आदि सुविधाएं बहाल की जायेगी.

पुलिस पिकेट को ओपी के रूप में अपग्रेड करने की तैयारी

डैम ओपी वर्तमान में जयनगर थाना के अंदर संचालित हैं. यहां होनेवाली घटनाओं को लेकर डैम ओपी में भले ही आवेदन लिया जाता है, पर केस दायर करने के लिए इसे जयनगर भेजा जाता है. डैम ओपी के थाना के रूप में अपग्रेड होने के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी. दूसरी ओर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जयनगर के परसाबाद व बांझेडीह में संचालित पुलिस पिकेट को ओपी के रूप में अपग्रेड करने की तैयारी है. इसका प्रस्ताव जिला स्तर से राज्य मुख्यालय को भेजा गया है. स्वीकृति के बाद इस दिशा में काम होगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा में सील किए गए दवा गोदाम से गायब हुईं प्रतिबंधित दवाइयां, एफआईआर दर्ज
तिलैया में टीओपी नंबर दो नये भवन में स्थानांतरित

इधर, तिलैया शहरी क्षेत्र में भी पुलिसिंग को सुदृढ़ रखने के लिए प्रयास जारी है. यहां पुराना बस स्टैंड के पास गली के अंदर संचालित टीओपी नंबर दो को भादोडीह में स्थित किराये के नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर्याप्त जगह है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि आसपास के इलाके के लोग इस टीओपी में आवेदन देने सहित अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि टीओपी में स्टेशन डायरी इंट्री करने का भी प्रावधान है.

बीट पुलिसिंग की व्यवस्था

एसपी के अनुसार, शहर के विशुनपुर रोड-विधि महाविद्यालय के आसपास नया टीओपी बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए भवन की उपलब्धता को लेकर प्रयास हो रहा है. कहा कि शहर में संचालित टीओपी नंबर-1 असनाबाद व टीओपी नंबर दो भादोडीह के अलावा विशुनपुर रोड में अलग से बीट पुलिसिंग की व्यवस्था है, ताकि अमन चैन बना रहे.

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकस : एसपी

इस संबंध में कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि तिलैया डैम ओपी को मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने के लिए मुख्यालय से स्वीकृति मिली है. चिह्नित जमीन पर जल्द नये थाना भवन का निर्माण शुरू होगा. इसके अलावा जयनगर के परसाबाद व बांझेडीह पिकेट को ओपी के रूप में अपग्रेड किये जाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर इस दिशा में काम होगा. जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस है. लगातार व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है.

Also Read: दवा के अवैध कारोबार पर कोडरमा प्रशासन की सख्ती, चंदवारा में मेडिकल दुकान और क्लीनिक को किया सील


रिपोर्ट : विकास, कोडरमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें