23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : मायके से बुलाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी का भी घोंटा गला, आरोपी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. आरोपी पति ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Dhanbad News: बेलगड़िया टाउनशिप कॉलोनी में रहने वाले निजी कार चालक उमेश शर्मा (42) ने शनिवार की रात अपनी पत्नी सुनीता शर्मा (36) की हत्या कर शव तिसरा थाना क्षेत्र के कुइयां कोलियरी 14 नंबर कोलडंप मार्ग के किनारे फेंक दिया. फिर पुत्री सुनैना कुमारी (10 वर्ष) का भी गला गला घोंट डाला और उसे मरा समझ कर बेड़ा जंगल में फेंक दिया. संयोग से पुत्री की जान बच गयी. तिसरा पुलिस ने आरोपी उमेश शर्मा को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बेलगड़िया कॉलोनी से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मृतका की पुत्री सुनैना कुमारी के बयान पर उमेश शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी से थाने में पूछताछ चल रही है. पति-पत्नी के बीच पांच साल से पारिवारिक विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा था.

क्या है मामला

मृतका के भाई आसनसोल ( प. बंगाल) निवासी लालबाबू शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता शर्मा व बहनोई उमेश शर्मा (मूल निवासी बिहार, बक्सर) के बीच पांच साल से पारिवारिक विवाद का मामला दुर्गापुर कोर्ट में चल रहा है. इस कारण सुनीता शर्मा अपनी छोटी पुत्री सुनैना के साथ अपने पिता आसनसोल निवासी राम त्रिशूल शर्मा के घर में रह रही थी. विवाद सुलझाने के लिए बक्सर थाना में दोनों पक्षों की बैठक भी हुई थी. इसी बीच शनिवार को उमेश शर्मा ने सुनीता को मिलने के बहाने धोखे से फोन कर धनबाद बुलाया. सुनीता अपनी छोटी पुत्री सुनैना के साथ शक्तिपुंज एक्सप्रेस से शनिवार की शाम धनबाद स्टेशन पहुंची.

मृतका की पुत्री सुनैना ने पुलिस को बताया

हमलोगों को लेने के लिए पिता उमेश शर्मा कार से धनबाद स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन के समीप दोनों को कार में बिठा लिया. इसके बाद रात में कार में ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को कुइयां कोलियरी कोलडंप मार्ग के पास फेंक दिया. शव की पहचान छिपाने के लिए मां के चेहरे को पत्थर से कूच दिया था. इसके बाद पिता ने बेड़ा जंगल ले जाकर उसका भी गला दबा दिया और उसे मरा समझ कर वहीं फेंक दिया. करीब एक घंटे के बाद उसे होश आया तो स्थानीय लोगों ने उसे देखा और धनसार पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के भाई लालबाबू शर्मा आसनसोल से रविवार की सुबह धनबाद पहुंचे. घटनास्थल पर जाकर अपनी बहन की शव की पहचान की.

आरोपी ने अपराध स्वीकार किया

बेटी सुनैना कुमारी के बयान के आधार पर तिसरा पुलिस ने आरोपी पति उमेश शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. आरोपी पति ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

क्या कहते हैं तिसरा थानेदार

तिसरा थाना प्रभारी शंकर विवश्कर्मा ने बताया कि मृतका की बेटी सुनैना कुमारी व भाई लालबाबू शर्मा के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना में उससे पूछताछ चल रही है. पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

15 साल पहले हुई थी शादी

मृतका सुनीता शर्मा का मायका पश्चिम बंगाल के आसनसोल बरहमपुर, शांति नगर में है. 15 साल पहले उसकी शादी बरोरा थाना क्षेत्र के नावाडीह में रहने वाले उमेश शर्मा के साथ हुई थी. उस समय आरोपी उमेश अपने पिता काशीनाथ शर्मा के बीसीसीएल क्वार्टर में रहता था. पिता बीसीसीएल कर्मी थे. रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार पैतृक आवास बिहार के बक्सर में शिफ्ट हो गया. बाद में आरोपी धनबाद में आकर रहने लगा. आरोपी बेलगड़िया कॉलोनी में रह कर किसी निजी स्कूल के शिक्षक की कार चलाने लगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel