19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के उन तमाम बड़े अधिकारियों को फिर से उस पद पर तैनात कर दिया, जहां से चुनाव आयोग ने उन्हें हटाया था.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के उन तमाम बड़े अधिकारियों को फिर से उस पद पर तैनात कर दिया, जहां से चुनाव आयोग ने उन्हें हटाया था.

बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए ममता बनर्जी ने 29 सीनियर पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया. इनमें से अधिकतर का चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने तबादला कर दिया था.

बुधवार (5 मई) की शाम को जारी आदेश के तहत जिन शीर्ष स्तर के अधिकारियों की पुराने पदों पर बहाली की गयी है, उनमें पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र, अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम और महानिदेशक सुरक्षा विवेक सहाय शामिल हैं.

Also Read: गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से हिंसा पर फिर मांगी रिपोर्ट, ममता को सताने लगा राष्ट्रपति शासन का डर

राज्य सरकार ने कूचबिहार जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवाशीष धर को निलंबित कर दिया है, जहां शीतलकुची विधानसभा सीट पर 10 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान सीआइएसएफ की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

शीतलकुची फायरिंग की सीआइडी जांच के आदेश

ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर पहले ही सीआइडी जांच के आदेश दिये हैं. श्री धर के स्थान पर के कन्नन को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जिन्हें चुनाव के दौरान पदस्थापना के इंतजार में रखा गया था.

Also Read: ममता बनर्जी : वो सैनिक जिसने ‘टूटे पैर’ से भाजपा की युद्ध मशीन को बुरी तरह से पराजित किया

निर्वाचन आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर उनके स्थान पर नीरज नयन पांडे को नया डीजीपी नियुक्त किया था. श्री पांडे को महानिदेशक (दमकल सेवा) नियुक्त किया गया है. इसी तरह, अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जगमोहन का तबादला कर उन्हें सिविल डिफेंस में भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर एक बार फिर यह पद जावेद शमीम को सौंपा गया है.

विवेक सहाय फिर बने ममता के डीजी सिक्यूरिटी

वहीं, मेदिनीपुर के पुरबा में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी के घायल होने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कथित चूक को लेकर आयोग ने विवेक सहाय को डीजी सुरक्षा के पद से हटा दिया था. अलग से जारी एक आदेश में उन्हें उनके पहले के पद पर फिर तैनात किया गया है.

Also Read: चुनाव हारकर मुख्यमंत्री बनने वाली बंगाल की पहली नेता बनीं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी, ‍BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने कही ये बात

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें