23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिमा चौधरी ने सालों बाद किया दर्दनाक सड़क हादसे का खुलासा- चेहरे से निकाले गए थे 67 कांच के टुकड़े

mahima chaudhry horrific accident says took out 67 glass pieces from my face: अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने साल 1997 में शाहरुख खान के साथ सुभाष घई की फिल्‍म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उनकी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज से वह दर्शकों को ध्‍यान खींचने में पूरी तरह कामयाब रहीं.

अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने साल 1997 में शाहरुख खान के साथ सुभाष घई की फिल्‍म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उनकी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज से वह दर्शकों को ध्‍यान खींचने में पूरी तरह कामयाब रहीं. लेकिन इसके कुछ सालों बाद ही वह रहस्यमय तरीके से पर्दे से गायब हो गईं. अब ए‍क इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि‍ वह एक बड़ी दुर्घटना (Mahima Chaudhry car accident) की शिकार हो गई थीं.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्‍यू में महिमा चौधरी ने बताया कि, यह दुर्घटना 1999 के आसपास घटी थी. मैं अजय देवगन और काजोल के साथ फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम कर रही थीं. बेंगलुरु में मेरे साथ एक भयानक दुर्घटना हुई. एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी और मेरे चेहरे पर गाड़ी के ग्लास के टुकड़े मेरे चेहरे पर आ लगे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, और उस समय, किसी ने भी मुझे अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की. अस्पताल पहुंचने के बहुत बाद में, जब मेरी मां आईं, अजय आए और वे कुछ बातें कर रहे थे. मैंने उठकर शीशे में अपना चेहरा देखा और मैं बुरी तरह डर गई थी. जब मेरी सर्जरी हुई, तो डॉक्‍टर्स ने मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले.’

महिमा चौधरी को सर्जरी के बाद ठीक होने में काफी समय लगा. उन्‍हें हर समय घर के अंदर रहना पड़ता था, धूप से बचना और यहां तक कि शीशे में अपना चेहरा देखने से भी बचना था. उन्हें लग रहा था कि उन्हें अब कोई अपनी फिल्मों में फिर से कास्ट नहीं करेगा.

Also Read: मोहिना कुमारी को जब ‘घूंघट’ के लिए किया गया था ट्रोल, एक्‍ट्रेस ने ऐसे कर दी थी बोलती बंद

महिमा चौधरी ने इंटरव्‍यू के दौरान आगे कहा, ” उस समय मेरे पास कई फिल्‍मों के प्रोजेक्‍ट थे. मैं नहीं चाहती थी कि लोगों को इस बारे में पता चले क्‍योंकि लोग उस समय उतने सर्पोटिव नहीं थे. उन्‍हें पता चलता कि मेरा चेहरा कट गया है तो वह कहते… . ‘ओह, इसका तो चेहरा खराब हो गया. चलो किसी और को साइन करते हैं.’

महिमा चौधरी को नीता लुल्ला द्वारा सनी देओल के साथ ‘प्यार कोई खेल नहीं’ के लिए एक सॉन्‍ग शूट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. अक्षय कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म ‘धड़कन’ में एक विशेष भाग के लिए शूटिंग करने का ऑफर किया था. इस फिल्‍म में उन्‍होंने छोटी ही भूमिका निभाई थी लेकिन उनके काम को सराहा गया था.

गौरतलब है कि महिमा चौधरी सिंगल मदर के तौर पर बेटी आर्यना की देखभाल कर रही हैं. उन्‍होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की थी. लेकिन फिर दोनों के बीच चीजें बिगड़ने लगी और यह कपल साल 2013 में अलग हो गया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें