13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : धनबाद के मधुबन कोल वाशरी में लूटकांड मामले का खुलासा, जानें क्रिमिनल की मोडस ऑपरेंडी

Jharkhand Crime News, Dhanbad News : धनबाद के मधुबन कोल वाशरी में हुए लौहे के सामान की लूटपाट के मामले में बाघमारा थाना की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में माटीगढ़ा पगला चौक निवासी अजीत चौहान (37 वर्ष), माटीगढ़ा कॉलोनी निवासी अशोक चौहान ऊर्फ सीएमडी (37 वर्ष), माटीगढ़ा हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी विकास कुमार (20 वर्ष) एवं माटीगढ़ा डैम कॉलोनी के करमा तुरी (25 वर्ष) है. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Jharkhand Crime News, Dhanbad News, बाघमारा (शंकर प्रसाद साव) : झारखंड की कोल नगरी धनबाद स्थित बाघमारा थाना की पुलिस ने मधुबन कोल वाशरी में गत 18 फरवरी, 2021 की रात अपराधियों द्वारा गार्ड को बंधक बनाकर लौह साम्रगी का किये लूटकांड का उद्भेदन करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने माटीगढ़ा एवं लाल बंगला में छापेमारी कर 4 अपराधियों के साथ लूट का 6 पीस काउंटर वेट बरामद किया है.

धनबाद के मधुबन कोल वाशरी में हुए लौहे के सामान की लूटपाट के मामले में बाघमारा थाना की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में माटीगढ़ा पगला चौक निवासी अजीत चौहान (37 वर्ष), माटीगढ़ा कॉलोनी निवासी अशोक चौहान ऊर्फ सीएमडी (37 वर्ष), माटीगढ़ा हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी विकास कुमार (20 वर्ष) एवं माटीगढ़ा डैम कॉलोनी के करमा तुरी (25 वर्ष) है. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

रविवार को बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि 18 फरवरी, 2021 की मध्यरात्रि को 15 से 20 की संख्या में आये अपराधियों ने वाशरी के 301 हेडड्रम सेक्शन में धावा बोला था. ड्यूटी पर तैनात 3 सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर अपराधियों ने 17 पीस काउंटर वेट लूट लिया. एक कांउटर वेट का वजन 80 किलो का है. इस हिसाब से अपराधियों ने कुल 1360 किलो भारी वेट को लूट कर गाड़ी में लाद कर ले भागे.

Also Read: Jharkhand Crime News : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह दुमका सेंट्रल जेल हुए शिफ्ट

वाशरी पीओ के लिखित बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गयी. इसी कड़ी में शनिवार (20 फरवरी, 2021) को माटीगढ़ा पगला मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी को देखकर दो युवक भागने लगे. भागते युव को देख संदेह हुआ. तत्काल पुलिस ने दोनों युवक को खदेड़ कर पकड़ा.

इस दौरान कढ़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम अजीत चौहान एवं अशोक चौहान बताया. पूछताछ के दौरान युवकों ने वाशरी में काउंटर वेट लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर विकास कुमार को उनके घर से एवं करमा तुरी को बाघमारा रेलवे स्टेशन रोड़ से गिरफ्तार किया.

अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने वाशरी के बगल स्थित लाल बंगला कॉलोनी रोड़ पर झाड़ी में छिपा कर रखा 6 पीस काउंटर वेट को बरामद कर लिया. बाकी 11 पीस काउंटर वेट को अपराधियों ने गोमो के बाबा खान नामक व्यक्ति के लोहा गोदाम में बेच कर आपस में पैसे का बंटवारा कर लिया. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार चारों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Also Read: Jharkhand Crime News : अमेरिकन पिस्टल के साथ धनबाद का कुख्यात अपराधी विश्वजीत चक्रवर्ती गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

इस मामले में पुलिस सत्येंद्र चौहान, केदार चौहान, छोटू चौहान, टेनी चौहान, सूरज चौहान सहित अन्य लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. सत्येंद्र चौहान इस गिरोह का मुख्य सरगना है जो फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है. मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel