10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways Dhanbad News : धनबाद से खुलने वाली ब्लैक डायमंड, रांची इंटरसिटी समेत ये ट्रेन 23 मई से रद्द, धनबाद से हावड़ा के लिए अब कोई ट्रेन नहीं

इसके अलावा धनबाद-गया व बैद्यनाथधाम-रांची इंटरसिटी भी रद्द कर दी गयी हैं. 03388 ब्लैक डायमंड धनबाद-हावड़ा स्पेशल 23 मई एवं 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल 24 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द रहेगी. 03303 धनबाद-रांची स्पेशल एक्सप्रेस 23 मई एवं 03304 रांची-धनबाद स्पेशल 24 मई से रद्द रहेगी.इससे पहले धनबाद से हावड़ा जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को सात मई से रद्द कर दिया गया था. साथ ही, हावड़ा-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी थी. अब धनबाद से सीधे हावड़ा जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. हालांकि दूसरे प्रदेशों से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें धनबाद में रुकेंगी

Dhanbad Train News, Indian Railways News धनबाद : कोरोना संक्रमण का असर रेल परिचालन पर भी दिख रहा है. पिछले साल पहली लहर में बंद कई ट्रेनें अभी तक पटरी पर नहीं लौटी हैं. इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के चलते धनबाद से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. यात्रियों की संख्या कम होने का कारण बता रेलवे ने धनबाद से खुलने वाली दो महत्पपूर्ण ट्रेन धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस व धनबाद रांची इंटरसिटी को 23 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.

इसके अलावा धनबाद-गया व बैद्यनाथधाम-रांची इंटरसिटी भी रद्द कर दी गयी हैं. 03388 ब्लैक डायमंड धनबाद-हावड़ा स्पेशल 23 मई एवं 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल 24 मई से अगले आदेश तक के लिए रद्द रहेगी. 03303 धनबाद-रांची स्पेशल एक्सप्रेस 23 मई एवं 03304 रांची-धनबाद स्पेशल 24 मई से रद्द रहेगी.इससे पहले धनबाद से हावड़ा जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को सात मई से रद्द कर दिया गया था. साथ ही, हावड़ा-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी थी. अब धनबाद से सीधे हावड़ा जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. हालांकि दूसरे प्रदेशों से हावड़ा जाने वाली ट्रेनें धनबाद में रुकेंगी

रद्द होने की तिथि 23 मई 

  • 03305 धनबाद-गया स्पेशल 23 मई से

  • 03306 गया-धनबाद स्पेशल 23 मई से

  • 03320 रांची-देवघर स्पेशल 23 मई से

  • 03319 देवघर-रांची स्पेशल 24 मई से

  • 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल 23 मई से

  • 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल 24 मई से

  • 03303 धनबाद-रांची स्पेशल 23 मई से

  • 03304 रांची-धनबाद स्पेशल 24 मई से

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें