9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलियाना ड्रीक्रूज ने बोल्‍ड तसवीर शेयर कर गिनाईं कमियां, बताया- बॉडी को लेकर होती थी परेशान

ileana d'cruz shared bold photo talk about insecurities of her body says i have always worried about this bud : बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana DCruz) अपने एक ऐसे ही पोस्ट को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी एक बोल्ड फोटो (Bold Photo) शेयर करते हुए बेहद संजीदा बात कह डाली है. इलियाना इस तसवीर में ब्‍लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Ileana D’cruz Bold Photo: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana DCruz) अपने एक ऐसे ही पोस्ट को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी एक बोल्ड फोटो (Bold Photo) शेयर करते हुए बेहद संजीदा बात कह डाली है. इलियाना इस तसवीर में ब्‍लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कहना है कि वो हमेशा अपने लुक्स को लेकर चिंता में रहती थीं. लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद उन्होंने इसकी परवाह छोड़ दी.

तसवीर में इलियाना डिक्रूज ब्लैक स्विमसूट में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने अपनी तसवीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,’ मैं हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहती थी कि मैं कैसी दिखती हूं. मेरे हिप्‍स बहुत वाइड हैं, मेरी थाइज़ भद्दे हैं, मेरी कमर उतनी पतली नहीं है, मेरा पेट फ्लैट नहीं है, मेरे स्तन काफी बड़े नहीं हैं, मेरी बाहें ज्‍यादा झूलती हैं, नाक बिल्कुल सीधी नहीं है, होंठ फुल नहीं हैं पूरी तरह से…’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मुझे चिंता है कि मैं पर्याप्त लंबा नहीं हूं, मैं बहुत सुंदर नहीं हूं, मजाकिया नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं, मैं “पर्याप्त” नहीं हूं. मुझे यह एहसास नहीं था कि मुझे कभी परफेक्ट होना ही नहीं था. बल्कि खूबसूरत कमियों से भरा, अलग, अजीब, यूनीक होना था.’ उन्‍होंने इस पोस्‍ट के अंत में लिखा,’ इसलिए मैं रुक गई हूं. सुंदर होने के लिए दुनिया के आदर्शों के अनुरूप प्रयास करना बंद कर दिया. मैंने इसमें फिट होने के लिए इतनी कोशिश करना बंद कर दिया है. मुझे क्यों करना चाहिए ??

पिछले दिनों खबरें थी कि इलियाना डिक्रूज और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि इलियाना और ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू के रिश्‍ते में दरार आ गई है. खबरें तो यह भी थी कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली है. लेकिन फिर दोनों के रिश्‍ता टूटने की खबरें आईं. हाल ही में इलियाना ने एंड्रयू नीबोन की सारी फोटोज डिलीट कर दी थी.

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hain : अमिताभ बच्‍चन के साथ इस एड में काम कर चुके हैं ‘टीका’, इस वजह से मां हो गईं थी नाराज

एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने कहा था कि वह बिल्‍कुल नहीं चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर गॉसिप हो. पिछले दिनों उनकी प्रेग्‍नेंसी को लेकर भी अफवाहें उड़ी थी. उन्‍होंने एक पोस्‍ट शेयर कर कैप्‍शन में लिखा था- अच्‍छी बातों को सुनों और बुरी बातों को इग्‍नोर करो.’ इलियाना ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी.

33 वर्षीया इलियाना ने फिलहाल अपने बिजी वर्क शेड्यूल से ब्रेक ले रखा है और लाइमलाइट से दूर होकर सुकून के पल बिता रही हैं. इसके पहले भी वह फैंस के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. बता दें कि इलियाना लंबे समय से उनके बॉयफ्रेंड रहे एंड्रयू नीबोन से अलग हो गयी हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो आगे वह अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट ‘द बिग बुल’ में नजर आयेंगी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें