Gold Price: वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक अस्थिरता के चलते निवेशकों का रुझान एक बार फिर से सुरक्षित संपत्तियों की ओर बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 1,910 रुपये बढ़कर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. यह कीमत 99.9% शुद्धता वाले सोने की है, जो मंगलवार को 96,540 रुपये पर बंद हुआ था.
99.5% शुद्धता वाला सोना भी महंगा
वहीं, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,870 रुपये की वृद्धि के साथ 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 96,130 रुपये थी. सोने की यह तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी तनाव और डॉलर में कमजोरी के चलते देखी गई है.
डॉलर की कमजोरी ने दी कीमतों को मजबूती
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में गिरावट और राजकोषीय घाटे की चिंताओं ने सॉवरेन रिस्क बढ़ा दिया है. इससे अमेरिकी वित्तीय स्थिरता पर सवाल उठे हैं और निवेशक अब सुरक्षित विकल्पों की तलाश में सोने की ओर रुख कर रहे हैं.
चांदी की कीमत में भी दिखा उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया. बुधवार को चांदी की दर 1,660 रुपये की वृद्धि के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
वैश्विक बाजारों की बात करें तो हाजिर सोना 21.79 डॉलर या 0.66% की बढ़त के साथ 3,311.76 डॉलर प्रति औंस हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी राजकोषीय अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोना 3,300 डॉलर का स्तर पार कर गया है.
ट्रंप की नीतियों और कर सुधारों का असर
सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कर नीतियों को लेकर अनिश्चितता और आगामी मतदान ने भी निवेशकों में घबराहट बढ़ा दी है. इसका असर डॉलर की कमजोरी के रूप में दिख रहा है, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला है.
ईरान-इजराइल तनाव का प्रभाव
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला ने बताया कि ईरानी परमाणु ठिकानों पर संभावित इजरायली हमले की रिपोर्ट ने भू-राजनीतिक जोखिम को बढ़ा दिया है, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर दिखा है.
फेडरल रिजर्व के फैसलों पर बनी रहेगी नजर
चैनवाला ने यह भी कहा कि निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के आगामी भाषणों और ब्याज दरों पर संभावित फैसलों पर रहेगी, जो आगे चलकर कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता मुकेश अंबानी आम के हैं सबसे बड़े कारोबारी, जान जाएगा तो चूसने लगेगा आंठी
ग्लोबल अस्थिरता ने सोने-चांदी का बढ़ा दिया भाव
ग्लोबल अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी ने सोने-चांदी को एक बार फिर निवेश का सुरक्षित विकल्प बना दिया है. आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, ऐसे में निवेशकों को सतर्क और अपडेट रहना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: SEBI Warning: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप से हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है भयानक ठगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.