कुदरा. नगर पंचायत मुख्यालय की सर्विस सड़क टैक्सी स्टैंड बनकर रह गयी हैं, जिससे यहां प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है. जबकि, इसी रास्ते से प्रशासन की टीम भी आती-जाती है, फिर भी समस्या के समाधान के प्रति कोई पहल नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चेनारी की तरफ आने-जाने वाले टेंपो चालक यहीं पर अपने टेंपो खड़े कर सवारी का इंतजार करते हैं, जिसके चलते अक्सर यहां जाम लगा रहता है. जबकि, इसी रास्ते से होकर ग्रामीण व स्थानीय लोगों को रेलवे स्टेशन, नगर पंचायत कार्यालय, मुख्य बाजार, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डाकघर, कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठानों पर आना जाना होता हैं, जिससे स्कूल के समय सुबह व दोपहर को जाम की स्थिति काफी विकट हो जाती है. बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से कुदरा पुलिस, सीओ, इओ, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का भी काफिला गुजरता है और जाम में घंटों फंसा रहता है, लेकिन जाम से निजात के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है, जिससे नगरवासियों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

