11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल हुआ युवक, छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा

होली चक गांव के पंकज पासवान उर्फ पंकज तबाही के पास से कट्टा व कारतूस बरामद

होली चक गांव के पंकज पासवान उर्फ पंकज तबाही के पास से कट्टा व कारतूस बरामद ओबरा. सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का खुलेआम प्रदर्शन करना एक युवक को महंगा पड़ गया. खुदवां थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. वैसे गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही होली चक गांव निवासी शुभग पासवान के 20 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान उर्फ पंकज तबाही के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है. दरअसल यह कार्रवाई औरंगाबाद पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को प्राप्त एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गयी. वीडियो में एक युवक अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा था, जिसे लेकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया. खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम के संज्ञान में आया, तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर दाउदनगर एसडीपीओ अशोक दास के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया. टीम ने वायरल वीडियो की गहन जांच और तकनीकी सत्यापन की. जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान पंकज पासवान के रूप में की गयी. पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुदवां थाना क्षेत्र अंतर्गत होलीचक गांव में अभियुक्त के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. बरामद हथियार और कारतूस को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे थाना लाया गया. मामले में खुदवां थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा करता है. ऐसे मामलों में पुलिस किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी. औरंगाबाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखे हुए है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel