: रेफरल अस्पताल में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सिमरिया. रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विधायक कुमार उज्ज्वल ने किया. मेला में कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों का रक्तचाप, शुगर, टीबी, नेत्र जांच सहित अन्य रोगों की जांच की गयी. साथ ही चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह का आयोजन में लोगों को काफी सुविधा होती है, वे मेले में आकर आसानी से अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं और चिकित्सीय परामर्श भी ले सकते हैं. उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद, मुखिया पार्वती देवी, सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित साहू, बिनोद पांडेय, महेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मृत्युंजय सिंह समेत चिकित्सक, अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

