8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा : 50 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या, आठ दिनों बाद मटियानी नदी में मिला शव

थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मृतक के पुत्र सूरज मरांडी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवार नीम टोला के 50 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया गया है. शव मिलने की सूचना पुलिस को साेमवार को मिली. आठ दिनों तक गड़े रहने के कारण शव पूरी तरह सड़ गया है. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला दीपावली के पूर्व ही घर से गायब हुई थी. मगर पुलिस को इसकी सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गयी. पुलिस को रविवार की शाम को सूचना मिली की महिला घर से गायब है. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के क्रम में मृतक महिला का शव मटियानी नदी में मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, थाना प्रभारी ताराचंद एवं पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मृतक के पुत्र सूरज मरांडी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस जांच पड़ताल में लगी है. लेकिन सवाल है कि आखिर आठ दिनों तक परिजन भी कहां सोये थे. यदि महिला गायब हुयी थी, तो पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी.


ललमटिया में 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद

ललमटिया थाना अंतर्गत कुसमा गांव के जंगल के पास से रविवार की सुबह पुलिस ने 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. सुबह ग्रामीणों ने शौच जाने के दौरान अज्ञात महिला की लाश को देखा. उसके बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, एसआइ जितेंद्र वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन शुरू की. पुलिस द्वारा लाश की पहचान करने के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की गयी, लेकिन पहचान नहीं की जा सकी. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि लाश के पास पर्स एवं कुछ कपड़े के साथ-साथ मोबाइल चार्जर भी बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टि से मालूम होता है कि कहीं दूर से लाकर लाश को जंगल के पास फेंका गया है. हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा लाश के ऊपर कोई भी चोट का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है .पुलिस प्रयास कर रही है कि लाश की पहचान जल्द हो जाये, ताकि मामले का उद्वेदन करने में आसानी होगी.

Also Read: गोड्डा : हरीदेवी रेफरल अस्पताल में स्वास्थय व्यवस्था बेहाल, पांच की जगह सिर्फ एक डॉक्टर कार्यरत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel