15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल, सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में चिंता

देवघर चौक से हरिनकोल तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, यात्रा करना हुआ कठिन

ठाकुरगंगटी क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की स्थिति दिन-प्रतिदिन और खराब होती जा रही है. इन सड़कों पर यात्रा करना न सिर्फ कठिन, बल्कि खतरनाक भी हो गया है. खासकर देवघर चौक से हरिनकोल तक जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. गड्ढों के कारण सड़क पर वाहन तो दूर, पैदल चलना भी एक चुनौती बन चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर हर दिन हिचकोले खाते हुए सफर करना उनकी नियति बन गयी है. रितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू प्रसाद महतो, शिवशंकर महतो और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि अब यह लोग सुरक्षित यात्रा करने के काबिल नहीं हैं. यह सड़क प्रमुख मार्ग है, जिस पर सैकड़ों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क की इस दुर्दशा में सुधार की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. इस मार्ग पर गुरुवार और रविवार को हाट बाजार लगता है, जहां व्यापारी और आसपास के ग्रामीण अपनी खरीदारी करने के लिए आते हैं. इन दिनों सड़क पर चलना तो जैसे अपनी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है. इसके अलावा, माल मंडरो बाजार के लोग भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, जहां सप्ताह में दो दिन बड़े पैमाने पर हाट बाजार लगता है. व्यापारियों का कहना है कि यह सड़क उन्हें आसानी से बाजार तक पहुंचने में मदद करती है. बावजूद इसके, सड़कों के निर्माण या सुधार के लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि देवघर चौक से हरिनकोल तक सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाये ताकि आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel