15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो रिक्शा में टक्कर, 13 मजदूर घायल

घटना के बाद पथरगामा थाना की पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल

पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के समीप स्थित फोरलेन पर शनिवार की देर शाम एक भीषण दुर्घटना घटी, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो पर सवार 13 मजदूर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी घायल मजदूर महागामा थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव के निवासी थे और गोड्डा में सड़क ढलाई के काम में लगे हुए थे. काम समाप्त होने के बाद वे रात के समय ऑटो रिक्शा से अपने गांव कोलवारा लौट रहे थे. तभी ललमटिया की ओर से गोड्डा की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने डिवाइडर क्रॉस कर गलत साइड में आकर ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उस पर सवार सभी मजदूर सड़क पर गिरकर घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना की गश्ती वाहन से एएसआइ नारद कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ. अंकिता काजोल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इनमें से दो मजदूर, तमिल अंसारी और अरविंद यादव, जो कोलवारा गांव के निवासी हैं, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल मजदूरों में कोलवारा निवासी मुकेश यादव, अरविंद यादव, ताजुल लाल यादव, सुरेश यादव, प्रभाकर यादव, चुनचुन यादव, जाहिद सहित अन्य लोग शामिल हैं. सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में संलग्न थे और घर लौटते समय यह दुर्घटना घटी. पथरगामा थाना पुलिस ने घटना स्थल से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel