17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie No 1 का नया गाना हुआ रिलीज, उदित नारायण की आवाज ने दिलाई 90s की याद

Coolie No 1, Coolie No 1 New Song, Coolie No 1 Mummy Kasam Song: अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) का गाना मम्मी कसम (Mummy Kasam Song) आज रिलीज हो गया है. आपको बता दें इस डांस नंबर में वरुण धवन और सारा अली खान थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स काफी मजेदार हैं. इसमें उन सारे लफ्जों को इस्तेमाल किया गया है जो 90 के दशक की फिल्मों में हुआ करता था, जैसे बलमा, झुमका इत्यादी. गाने की खास बात ये है कि इस गीत से 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर उदित नारायण ने वापसी की है.

अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) का गाना मम्मी कसम (Mummy Kasam Song) आज रिलीज हो गया है. आपको बता दें इस डांस नंबर में वरुण धवन और सारा अली खान थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स काफी मजेदार हैं. इसमें उन सारे लफ्जों को इस्तेमाल किया गया है जो 90 के दशक की फिल्मों में हुआ करता था, जैसे बलमा, झुमका इत्यादी. गाने की खास बात ये है कि इस गीत से 90 के दशक के सुपरहिट सिंगर उदित नारायण ने वापसी की है. शायद ये पहली बार होगा कि उदित ने आज के दौर के किसी अभिनेता के लिए अपनी आवाज दी है.

वैसे इस गाने को तैयार किया है तनिष्क बागची ने , बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसमें अपनी आवाज उदित नारायण के अलावा मोनाली ठाकुर और रैपर इक्का सिंह ने दी है. इस गाने का जबरदस्त वीडियो एक बार फिर लोगों के बीच सारा अली खान (Sara Ali khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है.

क्रिसमस पर अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी कुली नंबर 1

इस बॉलीवुड फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं और इसे प्रोड्यूस किया है जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपिका देशमुख ने। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी जैसे सितारे भी हैं. भारत सहित 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 25 दिसंबर को एक्सक्लूसिव रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर कुली नंबर 1 के वर्ल्ड प्रीमियर को स्ट्रीम कर सकते हैं.

डेविड धवन की 45वीं फिल्म है कुली नंबर 1

आपको बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 इसी महीने 24 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ ही दोनों स्टार्स अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। इस फिल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है. डेविड के डायरेक्शन में बनने वाली यह 45वीं फिल्म है. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel