28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: बहन के साथ स्कूल से लौट रहे 10वीं के छात्र की पीटकर हत्या, तीन हमलावर हिरासत में, फोर्स तैनात

आरोपियों ने 10वीं के छात्र को तब तक मारा जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ा. इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. इसके बाद सूचना मिलने पर खीरी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल लेकर गई.

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज (Prayagraj) के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध पर 10वीं के छात्र की की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. हमलावरों ने बीच सड़क पर घेरकर 16 वर्षीय छात्र सत्यम शर्मा पर हमला किया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रयागराज में खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव के पास रहने वाला एक किशोर खीरी स्थित निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था. इसी स्कूल में उसकी चचेरी बहन भी पढ़ती है. आरोप है कि स्कूल में कुछ छात्रों का किशोर से विवाद हुआ था. इसे लेकर स्कूल के एक शिक्षक ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया था.

स्कूल की छुट्टी के बाद किशोर और उसकी चचेरी बहन अलग-अलग साइकिल से घर लौट रहे थे. रास्ते में तुर्क पुरवा गांव में चार लड़कों ने घेर लिया और छात्रा का हाथ पकड़ लिया. चचेरे भाई ने विरोध किया तो लड़कों ने उसे पकड़ लिया और फिर लकड़ी की पटरी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

Also Read: सांसद वरुण गांधी पीलीभीत की जनता से बोले- खुद को गिरवी रखने की जरूरत नहीं, वोट दें मगर भेड़चाल से करें परहेज

आरोपियों ने छात्र को तब तक मारा जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर नहीं पड़ा. इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. इसके बाद सूचना मिलने पर खीरी पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं छात्र की हालत बेहद गंभीर देख परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई. हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

उधर मौके पर पहुंचे परिजनों को बेटे की मौत की खबर मिली तो वह आक्रोशित हो उठे. वहीं जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. ग्रामीणों ने शव वापस लाने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

इससे खीरी-कोहड़ार व खीरी-नारीबारी मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया. जानकारी मिलने पर आसपास के थानों की फोस लेकर एसीपी कौंधियारा राजीव यादव मौके पर पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था. छात्रा ने दूसरे समुदाय के चार लड़कों पर छेड़खानी और हत्या का आरोप लगाया है. दो आरोपित किशोर के ही स्कूल में पढ़ते हैं. हालांकि, पुलिस छेड़खानी की बात से इनकार कर रही है.

डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा ने बताया कि छात्रों का कॉलेज में विवाद हुआ था. इस विवाद में उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने फंटी से हमला कर दिया. जख्मी छात्र को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छेड़खानी की किसी ने अफवाह फैला दी जो कि गलत है. 

घटना के मद्देनजर लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर देर रात तक कोरांव, शंकरगढ़, नारी-बारी सहित आसपास के थानों को फोर्स तैनात रही. घटना से गुस्साए लोगों की पुलिस के आला अफसों से तकरार भी हुई. छात्र की हत्या से इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें