25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Youtube First Video: ये है यूट्यूब के पहले वीडियो की कहानी

Youtube First Video: यूट्यूब का इस्तेमाल आज बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मूवीज देखने से लेकर पैसे कमाने तक के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज यूट्यूब के 20th बर्थडे पर जानिए यूट्यूब के पहले वीडियो 'Me at the zoo'की कहानी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Youtube First Video: आज सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube)को 20 साल हो गए हैं. आज ही के दिन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब की शुरुआत हुई थी. यूट्यूब का इस्तेमाल आज बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मूवीज देखने से लेकर पैसे कमाने तक के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप तरह-तरह के वीडियो देखने के लिए कर रहे हैं उसमें सबसे पहले वीडियो कौन सा अपलोड किया गया होगा. तो फिर चलिए जानते हैं आज यूट्यूब के 20th बर्थडे पर यूट्यूब के पहले वीडियो ‘Me at the zoo’की कहानी के बारे में.

यह भी पढ़ें: YouTube CEO Salary: कितना कमाते हैं यूट्यूब के सीईओ नील मोहन? महीने की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

सैन डिएगो जू में शूट किया गया था ‘Me at the zoo’

बता दें कि, साल 2005 के 23 अप्रैल को Youtube पर ‘Me at the zoo’नाम का पहला वीडियो अपलोड किया गया था. यूट्यूब पर इस वीडियो को यूट्यूब को-फॉउंडर जावेद करीम ने अपलोड किया था. यह वीडियो बस 18 सेकेंड का ही था. सिर्फ 18 सेकंड के इस वीडियो को अमेरिका के सैन डिएगो जू (San Diego Zoo, USA)में शूट किया गया था. जिसमें जावेद करीम कह रहे हैं कि, “तो आज हम हाथियों के सामने हैं.” इस वीडियो में यूट्यूब को-फॉउंडर जावेद करीम हाथियों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. देखने में ये वीडियो भले ही कुछ खास नहीं थी लेकिन इस वीडियो ने एंटरटेनमेंट की नींव रख दी.

YouTube के पहले वीडियो ‘Me at the Zoo’ को तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था. जिसमें यूट्यूब को-फॉउंडर जावेद करीम के साथ स्टीव चेन और चाड हर्ले शामिल है. इस वीडियो को जू में शूट किया गया था. इस 18 सेकेंड के वीडियो में जावेद करीम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “तो आज हम हाथियों के सामने हैं. इनकी खास बात ये है कि इनके पास वाकई, लंबी सूंड होती है. बस इतना ही कहना है.”

35.5 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो

इस 18 सेकेंड के वीडियो ने दुनिया में तहलका मचा दिया. इस साधारण से वीडियो को अब तक 35.5 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में न ही चमक-धमक है और न ही कुछ और बस इसे बनाने के पीछे अपने निजी जीवन के कुछ खास पलों को दुनिया के साथ शेयर करना था. बस इसी सोच और इस वीडियो ने यूट्यूब की नींव रख दी और आज बड़े पैमाने पर यूट्यूब प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: YouTube @20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर आए जबरदस्त नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts में नये फीचर्स की एंट्री: क्रिएटर्स को मिलेगा एडिटिंग का सुपरपावर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel