23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Year Ender 2025: फोटो क्लिक करना हुआ पुराना, आया AI इमेज का जमाना, Ghibli से पोलेरॉइड तक खूब हुए वायरल

Year Ender 2025 Top 6 AI Image Trend: इस साल 2025 में कई सारे एआई इमेज ट्रेंड वायरल हुए, जिसने लोगों फोटो का पूरा एल्गोरिथ्म ही बदल कर रख दिया. अब लोग फोटो क्लिक करने की जगह एआई प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने फोटो के साथ एक प्रॉम्प्ट डाल रहे हैं और एआई उन्हें उनका मनचाहा फोटो बना कर दे रहा है.

Year Ender 2025 Top 6 AI Image Trend: साल 2025 अब खत्म होने को है. ऐसे में इस साल कई बदलाव हुए, नये-नये फीचर्स आए, बढ़िया क्वालिटी वाले कैमरा स्मार्टफोन्स आए, लेकिन 2025 ने फोटो लेने का तरीका ही बदल दिया. 2025 में अब लोग फोटो क्लिक करने की जगह AI से फोटो बनवाना ज्यादा आसान समझ रहे हैं. बस एक प्रॉम्प्ट और आपकी मनचाही तस्वीर बन कर तैयार, न कोई मेकअप का झमेला और न कोई ड्रेस की चिकचिक. इस साल पूरे सोशल मीडिया पर AI इमेज की बाढ़ देखने को मिली. हर कोई इस एआई इमेज ट्रेंड में कूद गये और तरह-तरह के एआई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करने लगे. आइए जानते हैं फिर इस साल की सबसे फेमस ट्रेंड कौन-कौन से रहे हैं.

घिबली से शुरू हुई एआई इमेज की कहानी | AI Ghibli Style Trend

AI इमेज का दौर तब शुरू हुआ जब OpenAI ने अपने ChatGPT पर एक नया फीचर Ghibli इमेज ले आया. लोग अपने फोटो को अपलोड करते और ChatGPT उसे Ghibli स्टाइल में बदल कर दे देता. यह फीचर लोगों को इतना पसंद आया कि हर कोई इस ट्रेंड में कूद गया और सोशल मीडिया पर जैसे तो घिबली इमेज की बाढ़ आ गई.

एआई घिबली इमेज ट्रेंड
एआई घिबली इमेज ट्रेंड

Google Gemini ने लगाया रेट्रो का तड़का | AI Retro Saree Look

ChatGPT के Ghibli स्टाइल के बाद गूगल जेमिनी यूजर्स के लिए रेट्रो लुक का तड़का ले आया, जिसके बाद घिबली छोड़ यूजर्स अपने-अपने इमेज को पुराने 90s के हीरो-हीरोइन में बदलने लगे. इस दौरान सबसे ज्यादा रेट्रो साड़ी लुक ट्रेंड में रहा. आम यूजर्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक सबने इस ट्रेंड को फॉलो किया और सोशल मीडिया पर जैसे सिर्फ साड़ी लुक ही देखने को मिलने लगा.

जेमिनी एआई रेट्रो साड़ी ट्रेंड
जेमिनी एआई रेट्रो साड़ी ट्रेंड

3D स्टैच्यू ट्रेंड ने भी मचाया धमाल | AI 3D Statue Trend

जेमिनी के 3D स्टैच्यू ट्रेंड को भी काफी पसंद किया गया. इस ट्रेंड में यूजर्स की इमेज ऐसी दिखती है, जैसे की कारीगर मिलकर मूर्ति बना रहे हो. इसके लिए बस एक फोटो और एक छोटा सा प्रॉम्प्ट और फिर उसके बाद जेमिनी अपने नैनो बनाना फीचर का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक 3D Statue बना कर दे देगा. ये इमेज दिखने में इतने रियलिस्टिक लगते हैं, कि शुरुआत में तो कई लोगों ने इसे असली भी मान लिया था.

3D स्टैच्यू ट्रेंड
3d स्टैच्यू ट्रेंड

रेट्रो के बाद बचपन की यादों को जेमिनी ने किया ताजा | Hug My Younger Self Image Trend

रेट्रो लुक के बाद जेमिनी के नैनो बनाना फीचर ने यूजर्स को एक और नया ट्रेंड दे दिया, जिसका नाम है Hug My Younger Self. इस ट्रेंड में यूजर्स की तस्वीर को नैनो बनाना ने ऐसे बनाया, जैसे वे अपने खुद के बचपन के वर्जन को गले लगा रहे हैं. इस ट्रेंड का एक और वर्जन आया था, जिसमें यूजर्स अपने खुद के बचपन वर्जन के साथ हाथ मिला रहे हैं. इस ट्रेंड ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया. साथ ही यह ट्रेंड काफी वायरल भी हुआ.

जेमिनी Hug My Younger Self ट्रेंड
जेमिनी hug my younger self ट्रेंड

इंस्टेंट पोलेरॉइड PIC का लगा चस्का | Polaroid Image Trend

बचपन की यादों के बाद जेमिनी एक और नया ट्रेंड ले आया, पोलेरॉइड पिक्चर का. इसमें जेमिनी का नैनो बनाना यूजर्स की तस्वीर को पोलेरॉइड इमेज में बदल कर उसे एक नया एस्थेटिक लुक दे रहा था. इस ट्रेंड को खास कपल्स ने काफी फॉलो किया. इसके अलावा, इस ट्रेंड में यूजर्स अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस या फिर एक्शन फिगर के साथ भी पोलेरॉइड इमेज बनाया.

जेमिनी एआई पोलेरॉइड इमेज
जेमिनी एआई पोलेरॉइड इमेज ट्रेंड

फेस्टिव लुक्स ने भी बिखेरा जलवा | Festive Looks Trend

फेस्टिवल के समय हर कोई खास तैयार होकर फोटो क्लिक करते हैं और उसे अपने फोन में मेमोरी की तरह संभाल कर रखते हैं. लेकिन Google Gemini के Nano Banana फीचर के आने के बाद से यूजर्स अब फेस्टिवल पर रेडी नहीं, बल्कि एआई प्लेटफॉर्म पर प्रॉम्प्ट डाल रहे हैं और चुटकियों में अपना फेस्टिव लुक वाला इमेज बना रहे हैं. गरबा नाइट्स से लेकर करवाचौथ, दिवाली तक हर किसी ने जेमिनी के जरिए अपनी फेस्टिव लुक इमेज बनाई.

जेमिनी गरबा लुक इमेज
जेमिनी गरबा लुक इमेज

यह भी पढ़ें: Gemini AI से पाएं ‘धुरंधर’ के रहमान डकैत जैसा लुक, मिल जाएगी सेल्फी भी, बस कॉपी-पेस्ट करें ये 3 प्रॉम्प्ट

यह भी पढ़ें: Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel