21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Windows 10: 14 अक्टूबर के बाद क्या होगा आपके लैपटॉप का? Windows 11 अपग्रेड क्यों और कैसे करें?

Microsoft 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 सपोर्ट बंद कर रहा है. जानें Windows 11 में अपग्रेड करने का तरीका, जरूरी सावधानियां और Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम की जानकारी

Windows 10 Support End: माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 का सपोर्ट बंद किया जाएगा. इसका मतलब यह नहीं कि आपके लैपटॉप काम करना बंद कर देंगे, लेकिन सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से खतरे जरूर बढ़ जाएंगे. ऐसे में Windows 11 में अपग्रेड करना अब एक जरूरी कदम बन गया है.

Windows 10 Support End: क्या होगा असर?

  • 14 अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 को कोई नया अपडेट, फीचर या सुरक्षा पैच नहीं मिलेगा
  • डिवाइस काम करते रहेंगे, लेकिन साइबर हमलों और हैकिंग का खतरा बढ़ जाएगा
  • यूजर्स की प्राइवेसी पर भी बड़ा असर पड़ सकता है.

Microsoft देगा कुछ राहत

  • Microsoft Defender Antivirus को अक्टूबर 2028 तक अपडेट मिलता रहेगा
  • ESU (Extended Security Update) प्रोग्राम 15 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें तीन विकल्प मिलेंगे.

क्यों जरूरी है Windows 11 में अपग्रेड?

  • Windows 11 में बेहतर सुरक्षा, नए फीचर्स और आधुनिक इंटरफेस मिलेगा
  • Microsoft का फोकस अब Windows 11 पर है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा.

कैसे करें Windows 11 इंस्टॉल?

  1. Start बटन पर क्लिक करें और Settings खोलें
  2. “Update & Security” पर जाएं और “Windows Update” चुनें
  3. “Check for updates” पर क्लिक करें
  4. अगर Windows 11 उपलब्ध है, तो “Download and Install” पर क्लिक करें.

Windows 10 Support End : अपडेट से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • PC Health Check ऐप से जांचें कि आपका डिवाइस Windows 11 के लिए योग्य है
  • सभी मौजूदा Windows 10 अपडेट इंस्टॉल करें
  • जरूरी डेटा का बैकअप लें
  • अपडेट के दौरान लैपटॉप को चार्जिंग में रखें.

IIT मद्रास से लेकर Microsoft तक, जानिए नये Windows चीफ पवन दवुलुरी की प्रेरक कहानी

PC-लैपटॉप यूजर्स के लिए भारत सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी, जानना है जरूरी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel