14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा के जीवन में आने वाला है भयंकर तूफान, ‘घर का भेदी’ वरुण खेलेगा माइंड गेम

Anupama Upcoming Twist: फैशन शो के बाद खुश नजर आ रही अनुपमा की जिंदगी में फिर तूफान आने वाला है. वरुण घर का भेदी बनकर रजनी को खबरें देगा. सच सामने आते ही अनुपमा और रजनी के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा इस हफ्ते टीआरपी की रेस में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है. राजन शाही का यह सीरियल हर दिन नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं दे रहा. फैशन शो के सफल होने के बाद अनुपमा को लगने लगता है कि अब शायद उसकी जिंदगी पटरी पर आ गई है. उसे लगता है कि संघर्ष का दौर खत्म हुआ और अब सुकून के दिन शुरू होंगे, लेकिन कहानी यहां थमने वाली नहीं है. आने वाले एपिसोड्स में उसकी खुशियों पर फिर से संकट के बादल मंडराने वाले हैं.

वरुण को माफ कर देती है अनुपमा

अब तक दर्शकों ने देखा कि रजनी जबरदस्ती वरुण को अनुपमा के पास लाती है और उससे माफी मंगवाती है. अनुपमा हमेशा की तरह बड़े दिल से बिना सवाल किए वरुण को माफ कर देती है. यहीं से रजनी अपनी अगली चाल चल देती है. वह चाहती है कि वरुण अनुपमा के घर में ही रहने लगे. बाहर से यह बात वरुण को अजीब जरूर लगती है, लेकिन अंदर ही अंदर वह इसे अपने फायदे का मौका मान लेता है.

घर का भेदी बनेगा वरुण

आने वाले दिनों में वरुण अनुपमा के घर में रहने लगता है और यहीं से खेल बिगड़ता है. वह घर की हर छोटी-बड़ी बात, मीटिंग और प्लान की जानकारी रजनी तक पहुंचाने लगता है. यानी वरुण घर का भेदी बनकर अनुपमा की दुनिया हिलाने की तैयारी में है. इसी बीच माही, प्रेम और राही के बीच भी तनाव बढ़ेगा, जिससे घर का माहौल और खराब हो जाएगा.

कहानी में एक नई जंग होगी शुरू

उधर रजनी एहसानों का हवाला देकर अनुपमा पर दबाव बनाती है और उससे चॉल खाली करवाने में मदद मांगती है. अनुपमा कंफ्यूज हो जाती है. हालांकि राही और डांस राजन उसे समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सच तब सामने आएगा जब अनुपमा रजनी और वरुण की चोरी-छिपे बातें सुन लेगी. इसके बाद अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ेगा और कहानी में एक नई जंग शुरू होगी.

ALSO READ: Bajrangi Bhaijaan Munni Photos: ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ का ग्लैमरस अंदाज, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचान नहीं पाएंगे आप

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel