21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्टफोन गर्म क्यों हो जाता है? जानें इसके पीछे की साइंस

Phone Overheating Reason: फोन गर्म क्यों होता है? जानें इसके पीछे की वैज्ञानिक वजहें जैसे प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग और सॉफ्टवेयर का प्रभाव. इसे रोकने के आसान उपाय भी पढ़ें

Phone Overheating: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार फोन गर्म होने की समस्या परेशान करती है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आइए, आम बोलचाल की भाषा में समझते हैं फोन के गर्म होने की साइंस और इसे रोकने के आसान उपाय.

प्रोसेसर और बैटरी का ज्यादा लोड

जब आप गेम खेलते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं या कई ऐप्स एक साथ चलाते हैं, तो फोन का प्रोसेसर और बैटरी पर जोर पड़ताहै. प्रोसेसर बिजली का इस्तेमाल करता है, जो गर्मी में बदल जाती है. बैटरी में भी रासायनिक प्रक्रियाएं गर्मी पैदा करती हैं. मिसाल के तौर पर, पबजी या कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम चलाने से फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड पर काम करता है, जिससे गर्मी बढ़ती है.

चार्जिंग के दौरान गर्मी

फोन चार्ज करते वक्त बैटरी में रासायनिक प्रक्रियाएं होती हैं, जिनमें कुछ ऊर्जा गर्मी के रूप में बर्बाद होती है. फास्ट चार्जिंग में ज्यादा बिजली का प्रवाह होता है, जिससे गर्मी और बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए, 65W फास्ट चार्जर 10W चार्जर से ज्यादा गर्मी पैदा करता है.

पर्यावरण और फोन का डिजाइन

धूप में फोन रखने या गर्म जगह पर इस्तेमाल करने से भी यह गर्म हो सकता है. फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन गर्मी को बाहर निकालने में मुश्किल पैदा करता है. मेटल बॉडी वाले फोन जल्दी गर्म महसूस होते हैं क्योंकि मेटल गर्मी का अच्छा संवाहक होता है.

सॉफ्टवेयर और बैकग्राउंड ऐप्स

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स या खराब सॉफ्टवेयर प्रोसेसर को लगातार सक्रिय रखते हैं, जिससे गर्मी बढ़ती है. अगर कोई ऐप बार-बार लोकेशन ट्रैक करता है, तो यह फोन को गर्म कर सकता है.

नेटवर्क और कनेक्टिविटी

कम सिग्नल वाले इलाके में फोन सिग्नल ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत करता है, जिससे गर्मी बढ़ती है.5G या वाई-फाई जैसे हाई-स्पीड कनेक्शन भी ज्यादा बिजली खपत करते हैं.

Phone Overheating: इसे रोकने के उपाय

– भारी ऐप्स का इस्तेमाल कम करें और बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

– फास्ट चार्जिंग की जगह स्लो चार्जिंग चुनें

– फोन को धूप या गर्म जगह से दूर रखें

– सॉफ्टवेयर अपडेट रखें और अनचाहे ऐप्स हटाएं.

अगर फोन बार-बार बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सर्विस सेंटर से जांच करवाएं.

Diwali Sale में नया फोन तो ले लिया, अब पुराना डेटा कैसे ट्रांसफर करें? ये रही पूरी आसान गाइड

Power Bank यूज करते हैं? तो भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां वरना कबाड़ी वाले को देना पड़ जाएगा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel